Advertisment

सस्ता प्यूरीफायर खरीदना है तो यहां निकली है बम्पर डील, खरीदें सिर्फ 7 हजार रुपये में

आज कल इतने वायरस का संक्रमण बढ़ गया है कि साफ़ पानी बहुत मुश्किल से मिल पा रहा है. अक्सर लोग कहते हैं कि कोप्पर या घड़े का पानी पीना चाहिए. हेल्दी रहने के लिये कॉपर वाला पानी पीना चाहते हैं तो एमेजॉन से Pureit Copper RO खरीदना ना भूलें.

author-image
Nandini Shukla
New Update
purifier

खरीदें सिर्फ 7 हजार रुपये में( Photo Credit : best water)

Advertisment

आजकल के समय में हेल्दी रहना और स्वस्छ पाने पीन अभूत ज़रूरी है. आज कल इतने वायरस का संक्रमण बढ़ गया है कि साफ़ पानी बहुत मुश्किल से मिल पा रहा है. अक्सर लोग कहते हैं कि कोप्पर या घड़े का पानी पीना चाहिए. हेल्दी रहने के लिये कॉपर वाला पानी पीना चाहते हैं तो एमेजॉन से Pureit Copper RO  खरीदना ना भूलें. ये RO पानी को कॉपर फिल्टर करने के साथ उसमें मिनरल भी बनाये रखते हैं. फिलहाल कई ऑनलाइन साइट्स ने Pureit RO पर डील निकाल रखी है। ये आपको 10 हज़ार रूपए से भी कम में मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z Flip 4, मिलेंगे धांसू फीचर्स

आरो ऑफर में 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस RO पर 200 रुपये का कैशबैक है और आप चाहें तो सिर्फ 367 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं

7 लीटर का वाटर प्यूरिफायर का प्यूरीफायर आपको  2 हजार TDS वाले पानी को भी क्लीन कर सकता है

10 हजार रुपये की रेंज में कॉपर वाला वाटर प्यूरिफायर खरीदना है तो इस RO की कीमत है 14,499 रुपये लेकिन डील में 23% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 11,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 8 लीटर है. इसमें 7 स्टेज वाटर प्यूरिफाई होता है साथ ही इसमें Copper Charge Technology लगी है. कॉपर टेक्नॉलोजी में पानी कॉपर फिल्टर के माध्यम से फिल्टर होकर आता है साथ ही इसमें intelligent Copper क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी भी है जिससे ये कॉपर फिल्टर अपने आप क्लीन होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Whatsapp पर ऑनलाइन रहकर भी नहीं दिखेंगे आप ऑनलाइन, आ रहा है यह नया फीचर

Source : News Nation Bureau

air purifiers air purifier review cheap air purifiers best air purifier for mold best cheap air purifier cheapest air purifier
Advertisment
Advertisment