Advertisment

फोन का पासवर्ड भूलने पर अपनाएं ये आसान ट्रिक, चुटकी में खुल परेशानी हो जाएगी दूर

अब फोन सिर्फ बात करने या मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रह गया बल्कि अब लोगों जरूरी डॉक्यूमेंट्स से लेकर बैंक तक इसमें ही रहते है. ऐसे में सेफ्टी के लिए लोग फोन में पासवर्ड लगा के रखते है लेकिन अक्सर वो ये भूल जाते है. गलत पासवर्ड के कारण उन्हें काफी परेशा

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
FactCheck: नए नियम के बाद कॉल होंगे रिकॉर्ड, Whatsapp पर भी रहेगी नजर?

Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आजकल स्मार्टफोन के मार्केट ने हर किसी तक अपनी पहुंच बना लगी है. आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है, चाहे वो बच्चा हो या बड़ा, अपनपढ़ हो या पढ़ा-लिखा. स्मार्टफोन ने एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है तो वहीं दूसरी ओर इससे कई तरह की मुश्किलें भी आ गई है.

जैसे अब फोन सिर्फ बात करने या मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रह गया बल्कि अब लोगों जरूरी डॉक्यूमेंट्स से लेकर बैंक तक इसमें ही रहते है. ऐसे में सेफ्टी के लिए लोग फोन में पासवर्ड लगा के रखते है लेकिन अक्सर वो ये भूल जाते है. गलत पासवर्ड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको आज ऐसे कई टिप्स बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप आसानी से फोन का लॉक खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Alert: घरों में क्वारंटीन हुए लोग बरतें 'संयम', बाहर निकले तो पुलिस को बता देगा एप्प

फोन का पासवर्ड भूलने पर करें ये काम-

First Option-

- स्मार्ट फोन के लॉक को एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर से तोड़ सकते हैं क्योंकि ये सर्विस आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट रहती है और इससे आप अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं.

- जिस गूगल ये जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने एंड्राइड डिवाइस और गूगल प्ले स्टोर के लिए करते है उसी अकॉउंट से ये डिवाइस मैनेजर लिंक होता है इसलिए आपको अपने कम्प्यूटर या पीसी में अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करना होगा.

- इसके बाद एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में अपने डिवाइस को सर्च करके आप अपने अनलॉक कर सकते है. इसके लिए आपके फोन का इंटरनेट से कंनेक्ट होना जरुरी है.

Second Option-

फॉरगट पैटर्न फीचर अगर आप अपने पासवर्ड का पैटर्न भूल जाते है तो आपको फॉरगट पैटर्न पर टैप करना होगा इस पर टेप करते ही आपको जी-मेल या गूगल अकाउंट की डिटेल दर्ज करना होग.  ऐसा करते ही आपको एक ई-मेल रिसीव होगा जिस पर क्लिक करके आप एक नया पैटर्न रख सकते हैं.

Third Option-

- आपको फेक्ट्री रिसेट करना होगा इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन करना होगा लेकिन फेक्ट्री रिसेट करने से आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा.

- इसके लिए आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करना होगा फिर स्विच ऑन करते ही आपको वॉल्यूम बटन को अप, होम और पावर बटन को एक साथ दबाना होगा.

- इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको वाइप डाटा फेक्ट्री रिसेट का ऑप्शन दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करके सिस्टम रिबूट कर ले ऐसे में आपको फोन फिर से नए सिस्टम की तरह काम करेगा.

smartphones password
Advertisment
Advertisment