लद्दाख (Ladakh) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक प्लेन को 10 फीसदी बायोफ्यूल (Bio Fuel) मिलाकर उड़ाया गया है. ऐसा पहली बार किया गया है कि जब किसी भी विमान के दोनों इंजनों में Bio-fuel का इस्तेमाल किया गया है. भारतीय वायुसेना के इस विमान का नाम AN-32 है. कल यानि कि 31 जनवरी को भारतीय वायु सेना ने अपने एएन-32 विमान को एक प्रयोग के तहत पहली बार बायोफ्यूल से चलाया गया है. इस प्रयोग के दौरान विमान के दोनों इंजनों में 10-10 फीसदी बायोफ्यूल डाला गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विमान को बायोफ्यूल के साथ उड़ाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau