Advertisment

Apple में भारतीय डेवलपर ने खोजी बड़ी कमी, मिला 75 लाख का इनाम

27 साल के एक भारतीय डेवलपर भावुक जैन को एप्पल (Apple) की तरफ से 1 लाख डॉलर (करीब 75.5 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. बता दें कि भावुक ने ऐपल के बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर एक जीरो-डे (Zero-Day) खामी का पता लगाया था. यह खामी कंपनी के 'Sign in with Apple' सिस्टम में थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
apple

Apple( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

27 साल के एक भारतीय डेवलपर भावुक जैन को एप्पल (Apple) की तरफ से 1 लाख डॉलर (करीब 75.5 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. बता दें कि भावुक ने ऐपल के बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर एक जीरो-डे (Zero-Day) खामी का पता लगाया था. यह खामी कंपनी के 'Sign in with Apple' सिस्टम में थी. मालूम हो कि ये एक तरह की गंभीर समस्या है, जिसका फायदा उठा कर हैकर्स यूजर का अकाउंट हैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में नया Apple iPhone SE, 4.7 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

एप्पल ने 'साइन-इन विद ऐपल' को पिछले साल जून में लॉन्च किया था, इसके जरिए ऐपल यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स पर लॉगिन कर पाते थे. इसमें यूजर्स को नाम और ईमेल, पता जैसी जानकारी देनी होती थी.

एप्पल का ये ऐलान फेसबुक और गूगल के साइन-इन को सीधी चुनौती थी, क्योंकि गूगल और फेसबुक आईडी से किसी साइट में लॉगिन करने पर थर्ड पार्टी एप्स और वेबसाइट के साथ प्राइवेट डाटा शेयरिंग को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं. एप्पल का दावा है कि एपल आईडी से किसी एप या वेबसाइट में लॉगिन करने पर डाटा चोरी का कोई खतरा नहीं है.

सिक्योरिटी डेवलपर भावुक जैन के मुताबिक, Log in with Apple ऑथेन्टिकेशन सिस्टम में पाया गया ये बग ऐप के यूजर अकाउंट में बदलाव कर सकता था चाहे उनके पास वैध एप्पल आईडी हो या न हो. भावुक जैन ने द्वारा ढूंढी गई इस खामी को एप्पल की सिक्योरिटी टीम ने जांच किया और ये पाया है कि अब तक इसका गलत इस्तेमाल किसी ने नहीं किया है.

apple BUG Indian Developer Apple Bug
Advertisment
Advertisment