Advertisment

WhatsApp Bug: 19 साल के भारतीय छात्र का मुरीद हुआ Facebook

केरल के अलप्पुझा के रहने वाला अनंतकृष्णा बीटेक का छात्र है और एथिकल हैकिंग पर रिसर्च कर रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
WhatsApp Bug: 19 साल के भारतीय छात्र का मुरीद हुआ Facebook

अनंतकृष्णा

Advertisment

केरल के 19 साल के एक छात्र का इन दिनों फेसबुक (Facebook) मुरीद बना हुआ है. इस छात्र ने ऐसा कारनामा किया है जो बड़-बड़े इंजीनियरों को करने में पसीने छूट जाते हैं. दरअसल उसने वॉट्सऐप (WhatsApp) में आए एक बड़े बग (Bug) की पहचान कर उसे दूर कर दिया. अब फेसबुक (Facebook) उन्हें सम्मानित करेगा और हॉल ऑफ फेम में जगह देगा. अलप्पुझा के रहने वाला अनंतकृष्णा बीटेक का छात्र है और एथिकल हैकिंग पर रिसर्च कर रहा है. इसके साथ ही वह केरल पुलिस की रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर 'केरल पुलिस साइबरडोम' के लिए भी काम करता है.

यह भी पढ़ेंः गेल का बल्‍ला गरजा तो विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों का टूटेगा रिकॉर्ड

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एक रिपोर्ट के में कहा गया है कि अनंतकृष्णा ने दो महीने पहले व्हाट्सएप्प में इस एक बग की पहचान की थी. यूजर्स की जानकारी के बिना ही बग दूसरों को फाइलों को पूरी तरह से डिलीट करने की मंजूरी दे रहा था. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अलप्पुझा के रहने वाले अनंतकृष्णा ने इस समस्या की पहचान कर फेसबुक को इसकी सूचना दी. इसके बाद फेसबुक केअधिकारियों को इस परेशानी से निपटने के लिए जरूरी समाधान भी सुझाया, जिसे अधिकारियों द्वारा उपयोग में लाया गया.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली अपने करियर में अब कभी नहीं बना सकेंगे यह कीर्तिमान

वॉट्सऐप से बग दूर करने के लिए फेसबुक ने अनंतकृष्णा को 500 डॉलर (करीब 34 हजार रुपए) कैश अवॉर्ड देने वादा किया है. साथ ही, उन्हें प्रतिष्ठित 'हॉल ऑफ फेम' का सम्मान भी दिया जाएगा. अनंतकृष्णा का नाम फेसबुक की थैंक्स लिस्ट में 80वें नंबर पर रहेगा. फेसबुक एप्लिकेशन में गंभीर समस्याओं की पहचान करने पर नगद अवॉर्ड और 'हॉल ऑफ फेम' में जगह देता है.

यह भी पढ़ेंः सपना चौधरी के मॉडर्न लुक वाले इस Music Video ने You Tube पर मचाया धमाल

अनंतकृष्णा इंटरनेट की संभावनाओं का उपयोग करते हुए एथिकल हैकिंग पर शोध कर रहे हैं. वह केरल पुलिस साइबरडोम, केरल पुलिस के अनुसंधान और विकास केंद्र के लिए भी काम करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप में एक खतरनाक बग आ गया था, जो यूजर्स के फोन से कई फाइलें डिलीट कर रहा था. अनंतकृष्णा ने इस बग की पहचान करके फेसबुक के अधिकारियों को बताया. साथ ही, इस बग को हटाने का समाधान भी दिया. अनंतकृष्णा के समाधान से करीब दो महीने बग का ऑब्जर्वेशन किया गया. बाद में इस सफलतापूर्वक हटा दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Viral News WhatsApp Facebook BTech WhatsApp Bug anantkrishna
Advertisment
Advertisment