Advertisment

भारतीयों ने नए साल पर व्हाट्स एप से भेजे 20 अरब संदेश, बनाया एक नया रिकॉर्ड

भारत में व्हाट्स एप यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीयों ने नए साल पर व्हाट्स एप से भेजे 20 अरब संदेश, बनाया एक नया रिकॉर्ड

भारतीयों ने नए साल पर व्हाट्स एप से भेजे 20 अरब संदेश (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में व्हाट्स एप यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ये संदेश 1 जनवरी को सुबह 12 बजे से रात के 11.59 बजे तक भेजे गए थे।

व्हाट्स एप ने एक बयान में कहा, 'नए साल की पूर्व संध्या व्हाट्स एप के लिए सबसे अधिक संदेश भेजा जाने वाला दिन था। पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स शुरू किए।'

इसके पिछले साल के नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय यूजर्स ने कुल 14 अरब संदेश भेजे थे।

व्हाट्स एप के भारत में वर्तमान में 20 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।

वहीं, वैश्विक स्तर पर व्हाट्स एप से नववर्ष के अवसर पर कुल 75 अरब संदेश भेजे गए, जो एक नया रिकॉर्ड है। इन 75 अरब संदेशों में 13 अरब तस्वीरें तथा 5 अरब वीडियो शामिल हैं।

मैसेजिंग प्लेटफार्म पर संदेश का यह आंकड़ा नववर्ष की आधी रात को व्हाट्स एप के दो घंटों तक खराब रहने के बावजूद दर्ज किया गया।

और पढ़ेंः LG पेश करेगी आवाज से चलने वाला टेलीविजन, जानें इसकी खासियत

Source : IANS

News in Hindi New Year's eve indian whats app users whats app users sent 20 billion message
Advertisment
Advertisment