कई अलग-अलग हालात में ट्रायल के बाद अब रेगिस्तान में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) 'नाग' का परीक्षण सफल रहा है।
'नाग' को दो अलग-अलग रेंज के टैंक को टारगेट हिट करना था, जिसे वह भेदने में कामयाब रहा।
इस मिसाइल को डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन) ने बनाया है। इस परीक्षण के साथ ही मिसाइल की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब इसे सेना में शामिल किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
डायरेक्टर जनरल (मिसाइल और स्ट्रेटिजिक सिस्टम) डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कहा कि 'इस परीक्षण के बाद यह साबित हो गया है कि ATGM से संबंधित यह तकनीक अलग-अलग हालात में भी टारगेट को हिट करने में सक्षम है।'
और पढ़ें: विकास दर में चीन से आगे निकला भारत, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी की पकड़ी रफ्तार
HIGHLIGHTS
- रेगिस्तान में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) 'नाग' का परीक्षण सफल रहा
- सफल परीक्षण के बाद अब इस मिसाइल को सेना में शामिल किया जाएगा
Source : News Nation Bureau