Advertisment

BigBasket के 2 करोड़ उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारियां बाजार में 40,000 डॉलर में बिक रही हैं, जानिए क्या है मामला

बिगबास्केट (BigBasket) ने इस बारे में बेंगलुरु में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है तथा वह साइबर विशेषज्ञों द्वारा किए गए दावों की पड़ताल कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
BigBasket

बिगबास्केट (BigBasket)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

किराना सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) के डेटा में सेंध लगने का अंदेशा है. साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल के अनुसार डेटा में सेंध से बिगबास्टकेट के करीब दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा ‘लीक’ हो गया है. कंपनी ने इस बारे में बेंगलुरु में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है तथा वह साइबर विशेषज्ञों (Cyber Expert) द्वारा किए गए दावों की पड़ताल कर रही है. साबइल ने कहा है कि एक हैकर ने कथित रूप से बिगबास्केट के डेटा को 30 लाख रुपये में बिक्री के लिए रखा है. 

यह भी पढ़ें: भारत के रडार इमेजिंग उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती आज से शुरू

अपराध बाजार में 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है बिगबास्केट का डेटाबेस: साबइल 
साइबल ने ब्लॉग में कहा कि डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की शोध टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है. एसक्यूएल फाइल का आकार करीब 15 जीबी है जिसमें करीब दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का डेटा है. इसमें कहा गया है कि इस डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, संपर्क नंबर (मोबाइल फोन और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल है. साइबल ने पासवर्ड का उल्लेख किया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है. 

यह भी पढ़ें: अब बादलों के बीच भी अंतरिक्ष से पृथ्वी की ली जा सकेगी स्पष्ट तस्वीर, 7 को लांच हो सकता है रडार इमेजिंग सैटेलाइट 

बिगबास्केट ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले हमें संभावित डेटा सेंध की जानकारी मिली है. हम इसका आकलन तथा दावे की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बारे में हमने बेंगलुरु के साइबर क्राइम सेल में शिकायत भी दर्ज की है.

Cyber ​​Crime Dark Web Grocery E Commerce Platform BigBasket हैकर BigBasket Hack Cyberattack बिगबास्केट साइबर विशेषज्ञ
Advertisment
Advertisment