फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टग्राम की दीवानगी लोगों में बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि बीते चार महीनों में इंस्टाग्राम से 10 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं। इंस्टग्राम के यूजर्स की संख्या 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।
कंपनी ने एक ब्लॉग के जरिए बताया है कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंस्टाग्राम के यूजर्स बढ़कर 70 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अंतिम 10 करोड़ यूजर्स बेहद तेजी से जुड़े हैं।
कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम के नए फीचर्स के जरिए अपने आप को ज्यादा सही तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम भी फेसबुक की है फोटो शेयरिंग वेबसाइट है। जबकि फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है।
इंस्टग्राम फोन पर चलने वाला एक ऐप है जिसे आप स्मार्टफोन के जरिए ही लॉगिन कर सकते हैं। बिना स्मार्टफोन के आप इसे लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी नहीं चला सकते।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पकड़े गए आतंकी ने कबूला-हथियार नहीं छीनने पर हैंडलर देते हैं जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की राह पर केजरीवाल सरकार, सिसोदिया बोले-महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टियां
Source : News Nation Bureau