फेसबुक की मशहूर फोटोब्लॉगिंग वेबसाइट और ऐप इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर का नाम है 'डायरेक्ट', जिसके जरिए आप लाइव विडियो इन्विटेशन भेज सकते हैं।
इस फीचर के जरिए आप लाइव विडियो को डायरेक्ट मैसेज के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेज सकते हैं।
इसके लिए बस आपको डायरेक्ट आइकन पर टैप करना होगा जिसके बाद यूजर लाइव विडियो देखते हुए या फिर बनाते हुए दूसरों को लाइव विडियो भेज सकेंगे।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'अब आप दोस्तों को डायरेक्ट लाइव विडियोज भेज सकेंगे। डायरेक्ट आइकन पर एक टैप कर आप अपना लाइव विडियो या फिर जिसे आप देख रहे है, उस विडियो को किसी फ्रेंड या ग्रुप में भेज कर मस्ती कर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें :फेसबुक में होगा अब ये नया फीचर, बना सकते हैं टेंपररी बायो प्रोफाइल
इंस्टा के इस फीचर के तहत जब यूजर लाइव होगा तब उस दौरान स्क्रीन पर नीचे की ओर दिख रहे डायरेक्ट आइकन पर टैप कर अपने फ्रेन्डस को इन्विटेशन भेजना होगा। जिसके बाद आप और आपका दोस्त दोनो उस लाइव वीडियो को देख सकेंगे।
इसे आपका दोस्त तभी तक देख पाएगा जब तक कि आप इस विडियो को लाइव देख रहे होंगे। अगर आपका लाइव विडियो खत्म हो गया है, तो आपके दोस्तों के पास इसके खत्म हो जाने का मेसेज दिखाई देगा।
स्टोरीज सेटिंग पेज पर जाकर इसे डिसेबल भी किया जा सकता है।
और पढ़ेंः मोबाइल डेटा खपत के मामले में दुनिया में नंबर वन देश बना भारत
Source : News Nation Bureau