Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर, पैरेंट्स को बच्चों पर निगरानी रखना होगा अब आसान

Instagram Parental Supervision tools: अगर आपका बच्चा भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है. जिसकी मदद से आपको अपने बच्चे की एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने में आसानी होगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Instagram Parental Supervision tools

Instagram Parental Supervision tools( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Instagram Parental Supervision tools: अगर आप से सामने वाला आपकी इंस्टाग्राम आईडी पूछ ले और आपका जवाब ये हो कि मैं इंस्टाग्राम नहीं इस्तेमाल करता तो यकीनन सामने वाला भी आप पर हंस दे. हो सकता है उसे ये भी लगे कि आप झूठ बोल रहे हों. यानि रियल वर्ल्ड से अलग वर्चुअल वर्ल्ड सोशल मीडिया  इंस्टाग्राम का दीवाना आज हर  युवा है. शायद ही कोई ऐसा युवा होगा जो मनोरंजन के इस साधन का इस्तेमाल ना कर रहा हो. ऐसे में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इंस्टाग्राम पर आईडी बनाने का क्रेज है. अगर आपका बच्चा भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है. जिसकी मदद से आपको अपने बच्चे की एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने में आसानी होगी.

बच्चे पर होगी नजर तो परेशानी में भी मिलेगा नोटिफिकेशन
दरअसल कंपनी ने आज ही पैरेंटल सुपरविजन टूल (Parental Supervision tools)पेश किया है. इस टूल की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चे की इंस्ट्राग्राम पर होने वाली एक्टिविटी पर नजर बना सकते हैं. इतना ही नहीं नए टूल की मदद से अगर आपका बच्चा किसी परेशानी में होगा तो इसका नोटिफिकेशन भी आपको तुरंत मिल जाएगा. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अगर आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट को ब्लॉक लिस्ट में डालता है तो इसकी जानकारी आप तक भी पहुंच जाएगी. कई बार बच्चे किसी परेशानी में पेरेंट्स को इसकी भनक नहीं लगने देते हैं और खुद ही चीजों को हैंडल करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से बच्चे कई बार बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसे में समय रहते ये टूल पैरेंट्स को इसकी सूचना देगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी के आसमान में रोशनी की कतार, हाई स्पीड इंटरनेट के लिए एलन मस्क की तैयारी 

फैमिली सेंटर से मिलेगी आपको मदद
इसके साथ ही कंपनी एक फैमिली सेंटर भी पेश कर रही है. जहां पैरेंट्स और गार्जियन को एक्सपर्ट्स की मदद दी जाएगी. पैरेंट्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर एक्सपर्ट के द्वारा तैयार किया कंटेंट आर्टिकल, वीडियो क्लिप के रूप में मिलेगा. कंपनी ने एक्सपर्ट्स की मदद से पैरेंट्स को एजुकेट और गाइड करने की व्यवस्था भी की है.

Instagram Instagram Post Instagram 2022 new instagram update 2022 Parental Supervision tools Parental Supervision tools Instagram
Advertisment
Advertisment
Advertisment