एलन मस्क Vs मार्क जकरबर्ग! हाल ही के दिनों में मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क खबरों में थे, वजह थी दोनों के बीच होने वाली मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट्स (एमएमए) फाइट, मगर अब एक बार फिर दोनों पर चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि एमएमए के इस बहुप्रतीक्षित केज फाइट से पहले दोनों के बीच टेक जगत में टक्कर होने जा रही है. दरअसल बीते 4 जुलाई को खबर आई थी कि टेक दुनिया के ये दो बड़े दिग्गज एक बार फिर आरपार होने जा रहे हैं, लेकिन इस बार साख पर होंगे इनके ऐप. जी हां... खबर है कि फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा, ट्विटर जैसा ही ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसकी हाल ही में आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. इस ऐप का नाम है 'Threads' जो आने वाले गुरुवार यानि 6 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
दरअसल इसकी पुष्टी इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri के हालिया घोषणा के बाद हुई. जब उन्होंने इससे जुड़ी तमाम अटकलों के बीच इसकी लाॅचिंग पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि मेटा आगामी 6 जुलाई को टेक्स्ट ऐप 'थ्रेड' लॉन्च करने जा रहा है. इसपर अभी बहुत काम बाकि है, लेकिन इसे लेकर सभी उत्सुक हैं.
ये भी जान लें...
गौरतलब है कि ऐप्पल ऐप स्टोर पर 'Threads' ऐप लिस्ट हो गया है. जो कि आने वाली 6 जुलाई को ऐप पर आ जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक 'Threads' ऐप पर यूजर्स अपने इंस्टा अकाउंट से लॉगिन कर पाएंगे. साथ ही अपने पसंदीदा अकाउंट को फॉलो भी कर पाएंगे. मालूम हो कि ये एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप है, लिहाजा यूजर्स इसपर टेक्स्ट के अंदाज में अपनी बात कह सकेंगे. फिलहाल इसके कई अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं आई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका कलेवर हूबहू ट्विटर जैसा ही होगा.
Source : News Nation Bureau