खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा बलों को अपने मोबाइल फोन से 40 मोबाइल एप को तुरंत हटाने की सलाह दी है। एजेंसियों का कहना है कि ये मोबाइल एप राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाल सकते हैं।
खुफिया एजेंसी के मुताबिक, कई एप सीक्रेट कम्युनिकेशंस के लिए सुरक्षित नहीं हैं। एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली 40 मोबाइल एप की एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में 40 से ज्यादा मोबाइल एप हैं।
सूत्रों ने बताया कि सैन्य प्रशासन ने गत 24 नवंबर को ही इस संबंध में निर्देश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि कई एंड्रॉयड और आईओएस एप को चीन के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने बनाया है या फिर चीन से उनका कोई न कोई रिश्ता है।
ये सभी एप या तो स्पाईवेयर हैं या फिर मलवेयर हैं। इन एप के जरिए डाटा व अन्य जानकारियां चुराई जा रही हैं, जो सेना व देश की एकता व अखंडता के लिए घातक साबित हो सकता है।
और पढ़ेंः मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक eVito कार जल्द होगी लॉन्च, तय कर सकेंगे एक चार्ज में 150 km का सफर
रक्षा मंत्रालय ने सभी फील्ड कमांडरों, सैन्य अधिकारियों व जवानों को अपने-अपने फोन से लगभग 42 एप्स तुरंत हटाने का निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ भारतीय सेना के लिए ही खतरा हों। ये एप आपकी साइबर सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकते हैं।
ये हैं 40 खतरनाक एपः
40 एप की जो सूची जारी की है, उनमें वीबो, वीचैट, शेयरइट, ट्रूकालर, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, न्यूजडोग, वीवा वीडियो-क्यू वीडियो, आईएनसी, पैरालल स्पेश, अपुस ब्राउसर, परफेक्ट कार्प, वायरस क्लीनर-हाई सिक्योरिटी लैब, सीएम ब्राउसर, एमआई कम्युनिटी, डयू रिकॉर्डर, वाल्ट हाइड, यूकैम मेकअप, एमआई स्टोर, कैचक्लीनर डयू एप्स, डयू बैटरी सेवर, डयू क्लीनर, डयू प्राइवेसी, 360 सिक्योरिटी, डयू ब्राउसर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, बैडू ट्रांसलेट, बैडू एप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, फोटो वंडर, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू मेल, क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू न्यूजफीड, क्यूक्यू सिक्योरिटी, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल और क्यूक्यू लांचर शामिल हैं।
और पढ़ेंः इंटेक्स ने डुअल-सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Source : News Nation Bureau