Advertisment

भारत में 2021 तक होंगे 82 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, सिस्को की रिपोर्ट में दावा

देश में तेजी से डिजिटीकरण हो रहा है और साल 2021 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 82.9 करोड़ (जनसंख्या का 59 फीसदी) हो जाएगी, जो साल 2016 में 37.3 करोड़ (जनसंख्या का 28 फीसदी) थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत में 2021 तक होंगे 82 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, सिस्को की रिपोर्ट में दावा

भारत में 2021 तक दोगुने होंगे इंटरनेट यूजर्स (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

देश में तेजी से डिजिटीकरण हो रहा है और साल 2021 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 82.9 करोड़ (जनसंख्या का 59 फीसदी) हो जाएगी, जो साल 2016 में 37.3 करोड़ (जनसंख्या का 28 फीसदी) थी। सिस्को के 'विजुअल नेटवर्किंग सूचकांक (वीएनआई) पूर्ण अनुमान' के मुताबिक, देश में 2021 तक कुल दो अरब कनेक्टेड डिवाइसेज होंगे, जो कि साल 2016 में 1.4 अरब थे।

सिस्को इंडिया और सार्क के सेवा प्रदाता व्यापार के प्रबंध निदेशक संजय कौल ने एक बयान में कहा, 'भारत में मोबाइल नेटवर्क, डिवाइस और कनेक्शन न सिर्फ अपनी कंप्यूटिंग क्षमताओं में ज्यादा से ज्याद स्मार्ट बन रहे हैं, बल्कि निम्न जेनरेशन नेटवर्क कनेक्टिविटी (2जी) से उच्च जेनरेशन नेटवर्क कनक्टिविटी (3जी, 3.5जी और 4जी या एलटीई) की तरफ विकसित हो रहे हैं।'

कौल ने कहा, 'इन डिवाइसों की क्षमता के साथ तेज और उच्च बैंड्सविथ वाले और अधिक बुद्धिमान नेटवर्क के होने से उच्च बैंड्सविथ डेटा, वीडियो और उन्नत मल्टीमीडिया एप्लिकेशन का इस्तेमाल बढ़ा है इससे मोबाइल और वाईफाई के ट्रैफिक में बढ़ोतरी हुई है।'

ये भी पढ़ें: स्प्लेंडर, पैशन प्रो एक्स जैसी बाइकें सड़कों पर नहीं आएगी नजर, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का किया ऐलान

साल 2016 से 2021 के बीच आईपी ट्रैफिक में सालना 30 फीसदी की वृद्धि दर देखने को मिलेगी और यह 2021 तक 6.5 एक्साबाइट्स हो होगी जोकि साल 2016 में प्रति महीने 1.7 एरक्साबाइट्स है।

ये भी पढ़ें: विहिप के निशाने पर मोदी सरकार, 'राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द फैसला ले सरकार नहीं तो होगा आंदोलन'

Source : IANS

Digital Transformation Internet users in india Visual Networking Index (VNI)
Advertisment
Advertisment
Advertisment