Advertisment

इसरो रचेगा एक और इतिहास, आज लॉन्च हो रहा RISAT-2BR1, दुश्मनों पर रखेगा खास नजर

इसरो सबसे ताकतवर राडार इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-2 बीआर1 (RiSAT-2VBR1) को लॉन्च करने जा रहा है. इस रडारा की मदद से देश की सीमाओं पर नजर रखा जाएगा, ये हर मौसम में दुश्मनों की हरकत पर अपनी नजर बनाए रख सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इसरो रचेगा एक और इतिहास, आज लॉन्च हो रहा RISAT-2BR1, दुश्मनों पर रखेगा खास नजर

ISRO( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian space research ogranization) इसरो आज (11 dec) एक और इतिहास रचने जा रहा है. बुधवार को दोपहर 3:25 बजे के करीब इसरो सबसे ताकतवर राडार इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-2 बीआर1 RiSAT-2VBR1) को लॉन्च करने जा रहा है. इस रडारा की मदद से देश की सीमाओं पर नजर रखा जाएगा, ये हर मौसम में दुश्मनों की हरकत पर अपनी नजर बनाए रख सकता है. यह उपग्रह श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए जाएगा.

और पढ़ें: भारतीय उपग्रहों को मलबे से सुरक्षित रखने वाली परियोजना के लिए 33 करोड़ रूपये का प्रस्ताव

इसरो ने कहा कि भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के बुधवार को पहले लॉन्च पैड से दोपहर 3:25 बजे प्रक्षेपित किए जाने की संभावना है. इसरो ने रीसेट-2बीआर1 को रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह के रूप में लगभग 628 किलो वजनी बताया.

भारतीय उपग्रह को 576 कि. मी. कक्षा में रखा जाएगा और इसकी उम्र पांच साल होगी. यह भारतीय उपग्रह अपने साथ नौ छोटे उपग्रहों को ले जाएगा. इनमें इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल होंगे. इन विदेशी उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत लॉन्च किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ISRO जनवरी 2020 में लांच करेगा GSAT-30 संचार उपग्रह, मिलेंगे ये फायदे

इसरो के अनुसार, उपग्रहों को पीएलएलवी-क्यूएल वैरिएंट द्वारा ले जाया जाएगा. रॉकेट में चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स होंगे और 11 दिसंबर की उड़ान इस रॉकेट संस्करण के लिए दूसरी अंतरिक्ष यात्रा होगी. इसरो ने अब तक 310 विदेशी उपग्रहों को कक्षा में प्रवेश कराया और अगर 11 दिसंबर का मिशन सफल हुआ तो यह संख्या 319 हो जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

isro sriharikota RISAT-2BR1 Polar Satellite Indian Space Research Center (ISRO)
Advertisment
Advertisment