Advertisment

देखें तस्वीर, धरती से कैसे ढंका चांद

इसरो के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट- 3डीआर ने अंतरिक्ष से पहली फोटो भेजी है। जिसमें धरती के बैकग्राउंड में चांद दिख रहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
देखें तस्वीर, धरती से कैसे ढंका चांद
Advertisment

इसरो के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट- 3डीआर ने अंतरिक्ष से पहली फोटो भेजी है। जिसमें धरती के बैकग्राउंड में चांद दिख रहा है। इनसैट-3डीआर पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्वीट कर फोटो जारी किया है। जिसमें धरती के बैकग्राउंड में चांद दिख रहा है।

इनसैट-3डीआर को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसका जीवन 10 साल का होगा। यह पहले मौसम संबंधी मिशन को निरंतरता प्रदान करेगा तथा भविष्य में कई मौसम, खोज और बचाव सेवाओं में क्षमता का इजाफा करेगा।

धरती से 36,000 किलोमीटर दूरी पर स्थित मल्टी स्पेक्ट्रल इमेजर इनसैट 3DR हर 26 मिनट में एक फोटो कैप्चर कर सकती है। इसरो ने एक वीडियो भी जारी किया है। यह वीडियो जीएसएलवी-एफ05 में लॉन्च के समय लगाए गए कैमरे ने रिकॉर्ड की है।

isro earth GSLV-
Advertisment
Advertisment
Advertisment