ISRO Scientist Salary: भारत सफलता पूर्वक चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर कदम रखने वाला पहला देश बन गया. चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को सफल लैंडिंग कर ली. इसरो और पूरे देश के लिए ये ऐतिहासिक क्षण था. इस कामयाबी के लिए पीएम मोदी ने सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसके साथ ही पूरे विश्व से भारत की इस कामयाबी के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं. इसरों एक बार फिर सूरज की स्टडी के लिए आदित्या एल-1 लॉन्च करने जा रहा है. ये कल यानी 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. आप में से कई लोग सोचते होंगे की इन साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होगी. तो आज आपकों बताएंगे की चंद्रयान-3 के साइंटिस्ट की सैलरी कितनी है.
साइंटिस्टों की सैलरी
इसरों के चीफ एस सोमनाथ स्पेस डिपार्टमेंट के सचिव और अध्यक्ष हैं. सोमनाथ साहब चंद्रयान-3 की सफलता के पीछे के मेन लीडर है. इसके साथ ही पी वेरामुथूवेली जो चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, और कल्पना कालाहस्ती जो इस मिशन की डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसरो में इंजीनियर्स की सैलरी 37,400 से 67,000 रुपए होती है. वहीं, सीनियर साइंटिस्ट का वेतन 75 हजार से लेकर 80 हजार के बीच होते हैं. जबकि, इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सैलरी 2 लाख रुपए होती है. दूसरी ओर दूसरी ओर, उत्कृष्ट वैज्ञानिकों को 1,82,000 रुपए और एच केटेगरी के इंजीनियर को 1,44,000 रुपए मिलते हैं. साइंटिस्ट या इंजीनियर जो एसजी केटेगरी के है उनकों 1,31,000 रुपए और साइंटिस्ट या इंजीनियर जो एसएफ केटेगरी के है को 1,18,000 रुपए सैलरी होती है. इसरो के चंद्रयान-3 मिशन के लिए काम करने वाले साइंटिस्ट देश के टॉप कॉलेज से आते हैं जिसमें आईआईटी खड़पुर (IIT Khadagpur) आईएससी बेंगलोर (IISc Bangalore) जैसे संस्थान शामिल हैं.
इसरो के कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर
टेक्नीशियन बी एल3 (21700 – 69100), टेक्निकल असिस्टेंट L7 (44900-142400), असिस्टेंट साइंटिस्ट L7 (44900-142400), लाइब्रेरी असिस्टेंट L7 (44900-142400), DECU अहमदाबाद के लिए टेक्निकल असिस्टेंट (साउंड रिकॉर्डिंग) L7 (44900-142400), टेक्निकल असिस्टेंट (वीडियोग्राफी) DECU, अहमदाबाद के लिए L7 (44900-142400)DECU, अहमदाबाद के लिए कार्यक्रम सहायक L8 (47600-151100),DECU, अहमदाबाद के लिए सोशल रिसर्चर असिस्टेंट L8 (47600-151100), मीडिया लाइब्रेरी असिस्टेंट ए DECU,अहमदाबाद के लिए L7 (44900-142400), साइंटिस्ट असिस्टेंट ए (मल्टीमीडिया) DECU,अहमदाबाद के लिए L7 (44900-142400)
Source : News Nation Bureau