Advertisment

Aditya-L1: ISRO का बड़ा ऐलान- इस तारीख को लॉन्च होगा सूर्य मिशन

इसरो 2 सितंबर को 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य-L1 लॉन्च करेगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Aditya l1

ISRO( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Aditya-L1: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग कर पूरी दुनिया में भारत की ताकत का झंडा गाड़ चुका इसरो अब एक दूसरे बड़े मिशन की तैयारी कर रहा है. इसरो का यह मिशन चंद्रमा नहीं, बल्कि सूरज से जुड़ा होगा. यही नहीं इसरो ने अपने इस मिशन के लॉन्चिंग के तारीख का भी ऐलान कर दिया है. इसरो की तरफ से बताया गया कि PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन: सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य-L1 का लॉन्च श्रीहरिकोटा से 2 सितंबर, 2023 को 11:50 बजे निर्धारित है.

Chandrayaan 3 Updates: चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की उठी मांग, ISRO ने किया ये बड़ा दावा

इसरो 2 सितंबर को 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य-L1 लॉन्च करेगा.

Weather Today: दिल्ली में बारिश का दौर खत्म, इन राज्यों में झमाझम बससेंगे मेघ

आपको बता दें कि सूर्य मिशन सूरज की स्टडी करने वाला पहला भारतीय मिशन है. यह सूर्य के टेंपरेचर, ओजोन परत पर पड़ने वाले प्रभाव और अल्ट्रावायलेट किरणों का अध्ययन करेगा. इसके साथ ही इस मिशन से मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव और धरती पर सौर गतिविधियों के असर का भी पता चल सकेगा.

Source : News Nation Bureau

isro aditya-l1
Advertisment
Advertisment