Advertisment

मानसून में कपड़े सुखाना हुआ आसान, आ गया है कपड़े ड्राई करने वाला Washing Machine

अब कपड़े सुखाना मानसून में कोई मुश्किल काम नहीं. क्योंकि स्मार्ट वॉशिंग मशीन में आ गया है 100% कपड़े सुखाने वाला ड्रायर.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
washing

आ गया है कपड़े ड्राई करने वाला Washing Machine( Photo Credit : femina.in)

Advertisment

बारिश के मौसम में अक्सर कपड़े सुखाने के लिए सबसे ज्यादा टेंशन रहती है. क्योंकि मानसून में कपड़े इतनी आसानी से सूखते नहीं. लेकिन अब कपड़े सुखाना मानसून में कोई मुश्किल काम नहीं. क्योंकि स्मार्ट वॉशिंग मशीन में आ गया है 100% कपड़े सुखाने वाला ड्रायर. आप कई ऑनलाइन साइट्स में जाकर इसे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. तो चलिए बताते हैं इसकी खासियत और इसकी कीमत.  स्मार्ट होम के लिये बनी इस वॉशिंग मशीन में germs free वॉशिंग होती है और कपड़े पूरी तरह सूख जाते हैं. साथ ही आप WIFI से कनेक्ट करके कभी भी ऑन-ऑफ कर सकते हैं. इन सबसे अलावा आई इस मशीन में बेबी के कपडे भी धो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से AC चलना पड़ेगा भारी या सस्ता ? लागू होने जा रहा है AC स्टार रेटिंग

- इस वॉशिंग मशीन की कीमत है 84,990 रुपये लेकिन 6 % के डिस्काउंट के बाद मिल रही है 78,980 रुपये में. 

- ये एक स्मार्ट वॉशर ड्रायर है जिसमें लेटेस्ट AI DD टेक्नॉलोजी लगी है जिसमें किस तरह के कपड़ों को कैसे वॉश करना है ये उसी तरह वर्क करती है. 

- इसमें डेली के कपड़े धोने के लिये एक घंटे का वॉश एंड ड्राई फीचर है जिसमें कपड़े धुलने के 100% तक सूख भी जाते हैं. 

- इसमें एक टर्बोवॉश फीचर है जिसमें सिर्फ 39 मिनट्स में कपड़े पूरे धुलकर साफ होकर और सूख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- अब पूरा दिन चलेगा AC और कूलर, इस डिवाइस की मदद से नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

Source : News Nation Bureau

washing machine washing best washing machine how to use washing machine washing machine price semi automatic washing machine
Advertisment
Advertisment
Advertisment