Advertisment

चंद्रमा की सैर करने वाला पहला आम आदमी होगा जापान के ये अरबपति...

अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने घोषणा की कि जापानी अरबपति युसाकू माएजावा चंद्रमा पर जाने वाला पहला पर्यटक होगा.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
चंद्रमा की सैर करने वाला पहला आम आदमी होगा जापान के ये अरबपति...

Space X (Tweeter)

Advertisment

अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने घोषणा की कि जापानी अरबपति युसाकू माएजावा चंद्रमा पर जाने वाला पहला पर्यटक होगा. स्पेसएक्स ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "बिग फाल्कन रॉकेट से चंद्रमा पर उड़ान भरने वाला निजी यात्री फैशन उद्यमी और वैश्विक मान्यता प्राप्त कला संग्राहक युसाकू माएजावा हैं."

युसाकू (42) जापान की सबसे बड़ी ऑनसाइन फैशन रिटेलर जोजो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

युसाकू को समकालीन कला संग्राहक के रूप में भी जाना जाता है. उनका टोक्यो में कन्टेंपररी आर्ट फाउंडेशन है, जहां पाब्लो पिकासो, एंडी वॉरहोल, अलेक्जेंडर काल्डर और जीन-मिशेल बास्कियाट जैसे विभिन्न प्रसिद्ध चित्रकारों की कलाकृतियां हैं.

और पढ़ेंः ISRO ने भारतीय रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में भेजे इंग्लैंड के 2 सैटेलाइट, PSLV-C42 कक्षा में हुए स्थापित

उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर घोषित किया कि वह चंद्रमा की यात्रा पर अपने साथ कलाकारों का एक समूह ले जाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने चंद्रमा पर कलाकारों के साथ जाने का फैसला लिया है. मैं जानना चाहता हूं कि वे वहां पर क्या देखेंगे? क्या महसूस करेंगे और क्या बनाएंगे?"

Source : IANS

Elon Musk SpaceX Yusaku Maezawa Japanese Billionaire First tourist of SpaceX Elon Musk Controversy
Advertisment
Advertisment