Jio Phone में मिलेगा गूगल असिस्टेंट का स्पेशल एडिशन

गूगल ने आज भारत में तीसरा GoogleForIndia इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में गुगल ने भारत के लिए खास कई सर्विस लॉन्च की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Jio Phone में मिलेगा गूगल असिस्टेंट का स्पेशल एडिशन
Advertisment

गूगल ने आज भारत में तीसरा GoogleForIndia इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में गूगल ने भारत के लिए कई खास सर्विस को लॉन्च किया। Google for India इवेंट में गूगल ने जियो फोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक स्पेशल वर्ज़न जारी किया गया है।

जिसमें कंपनी ने बताया है कि इसका सॉफ्टवेयर सर्च रिज़ल्ट, म्यूज़िक प्ले और टेक्स्ट भेजने समेत सभी वॉयस कमांड पर काम कर सकेगा। गूगल असिस्टेंट हिंदी और इंग्लिश भाषा के साथ आएगा और इन दोनों ही भाषा को सपोर्ट करेगा।

गूगल ने कहा है कि जियो फोन के लिए बनाया गया खास गूगल ऐसिस्टेंट 5 दिसंबर से सभी जियो फोन में दिया जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को मैनुअल अपडेट नहीं करना होगा और यह ऐसिस्टेंट खुद से मिल जाएगा।

4जी और वीओएलईटी क्षमता से लैस जियो फोन को 21 जुलाई को लांच किया गया था और यह 1,500 रुपये जमा कराने पर मुफ्त उपलब्ध है। यह पहली बार है कि वॉयस असिस्टेंट किसी फीचर फोन में उपलब्ध होगा।

जियो फोन के क्या हैं फीचर?
# धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
# 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
# जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा
# अगले साल बैंक अकाउंट भी जियोफोन से लिंक किए जा सकेंगे
# इमरजेंसी सर्विसेज से लैस है स्मार्टफोन, नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
# पावरफुल स्पीकर, जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं
# 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
# कीबोर्ड के अलावा जियो फोन में वॉयस कमांड भी है
# 4 जी से लैस है जियो फोन
# एसडी कार्ड से लैस है जियो फोन

Source : News Nation Bureau

Jio Jio Phone
Advertisment
Advertisment
Advertisment