JLR ने रेंज रोवर वेलर 78.8 लाख रुपये में उतारा

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने इसे पेश करते हुये कहा कि इसके साथ ही भारत में रेंज रोवर का पोर्टफोलियो पूरा हो गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
JLR ने रेंज रोवर वेलर 78.8 लाख रुपये में उतारा
Advertisment

जगुआर ने एसयूवी रेंज रोवर वेलार लॉन्च किया है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने इसे पेश करते हुये कहा कि इसके साथ ही भारत में रेंज रोवर का पोर्टफोलियो पूरा हो गया है।

वेलार को भारतीय मीडिया और ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है तथा मार्च तक के लिए बुकिंग पूरी हो चुकी है।

वेलार में बेहतरीन इंटीरियर्स हैं। इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए दो टच स्क्रीन हैं। इसकी टक्कर मर्सिडीज जीएलई, पोर्श क्यान, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स 5 जैसी गाड़ियों से होगी।

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 251 एमएम है जो इसके 2 फीट पानी में आसानी से निकलने की क्षमता देता है।

दो लीटर वाले डीजल इंजन की अधिकतम शक्ति चार हजार आरपीएम पर 132 किलोवाट और तीन लीटर वाले डीजल इंजन की 221 किलोवाट है।
पेट्रोल इंजन की अधिकतम शक्ति 5,500 आरपीएम पर 184 किलोवाट है।

इन्हें आठ स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है।सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिये गये हैं। बारिश होने पर विंड वाइपर अपने आप विंड स्क्रीन को साफ करना शुरू कर देते हैं।

और पढ़ें: Exclusive: हाफिज के बचाव में मुशर्रफ, कहा- पाक नहीं मानता आतंकी

Source : News Nation Bureau

Suv Range Rover Velar
Advertisment
Advertisment
Advertisment