कार्बन 'के9 म्यूजिक 4जी' लांच, जानें स्मार्टफोन की कीमत और खासियत

'के9 म्यूजिक' में ड्यूअल स्पीकर्स है और यह सावन एप पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ उपलब्ध है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कार्बन 'के9 म्यूजिक 4जी' लांच, जानें स्मार्टफोन की कीमत और खासियत

कार्बन 'के9 म्यूजिक 4जी' लांच (फाइल फोटो)

Advertisment

घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने शुक्रवार को 'के9 म्यूजिक 4जी' स्मार्टफोन 4,990 रुपये में लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

'के9 म्यूजिक' में ड्यूअल स्पीकर्स है और यह सावन एप पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ उपलब्ध है।

इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है तथा इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी लगी है।

इस डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो है।

और पढ़ें: मोबाइल डेटा खपत के मामले में दुनिया में नंबर वन देश बना भारत

Source : IANS

Specifications price Karbonn K9 Music 4G
Advertisment
Advertisment
Advertisment