कावासाकी Z900 Bike को जनवरी 2017 में करेगा लॉन्च, जानें क्या है इसकी खूबियां

कावासाकी इसी महीने जल्द ही अपनी नई बाइक Z900 लॉन्च करेगा। नए बाइक की कीमत लगभग 11 लाख रुपये के करीब होगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कावासाकी Z900 Bike को जनवरी 2017 में करेगा लॉन्च, जानें क्या है इसकी खूबियां
Advertisment

कावासाकी इसी महीने जल्द ही अपनी नई बाइक Z900 लॉन्च करेगा। नए बाइक की कीमत लगभग 11 लाख रुपये के करीब होगी।

बाइक में 948 cc का इनलाइन-फोर युनिट इंजिन होगा। इसका नया इंजन इसे 126 हॉर्सपावर का है जो इसके पिछले मॉडल Z800 के मुकाबले 12 ज्यादा है। इसके अलावा और क्या है इस बाइक की खूबियां आईए जानते हैं।

  • कावासाकी Z900 में 948 cc का इनलाइन-फोर युनिट इंजिन होगा जो इसकी Z1000 में भी है
  • नया इंजन इसे 126 की हॉर्सपावर देता है जो इसके पिछले मॉडल Z800 के मुकाबले 12 ज्यादा है
  • इस बाइक में 41mm का सस्पेंशन भी होगा जो खराब रास्तों पर भी अच्छी राइड का अनुभव देंगे
  • बाइक में 300mm के ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं
  • सेफ्टी के लिहाज से इसमें ABS ब्रेकिंग तकनीक का फीचर भी दिया गया है
  • एग्जॉस्ट सिस्टम में 35mm का एग्जॉस्ट पाइप होगा

इसके अलावा इस बाइक में कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। जो कि इस बाइक की खूबसूरती और इसके चाल में चार चांद लगा रहा है।

  • इंजन के नीचे 2 इंटरनल चेम्बर्स भी दिए गए हैं जो आवाज को दबाने का काम करता है
  • इसके अलावा बाइक का वजन 443 lbs. का होगा
  • साथ ही गियर शिफ्ट पैड को लाइट बनाया गया है ताकि गियर जेंच करने में राइडर को आसानी रहे
  • वहीं कंपनी ने बाइक को पिछले मॉडल्स के मुकाबले हलका बनाने की कोशिश की है जिसके लिए एलूमीनियम को इस्तेमाल में लाया गया है

Source : News Nation Bureau

Bikes Kawasaki
Advertisment
Advertisment
Advertisment