Chandrayaan 2: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दूसरे चंद्र अभियान के लिए तैयार है. आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसकी शुरुआत होगी. पिछली बार चंद्रयान 2 की उड़ान किसी तकनिकी गड़बड़ी के कारण रोकी गई थी. आप इन वेबसाइट्स और लिंक्स की मदद से अपने मोबाइल पर ही चंद्रयान-2 की उड़ान देख सकेंगे. चंद्रयान-2 ले जाने वाले भारत के रॉकेट जियोसिंक्रोनिक सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल- मार्क तृतीय (जीएसएलवी -एमके तृतीय) का प्रक्षेपण देखने के लिए 7,500 लोगों ने इसरो में ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग देखने के लिए 7500 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया
अभी तक लीक्विड ऑक्सीजन की फिलिंग पूरी हो गई है, लीक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग जारी है. आज से ठीक 31 साल पहले इसी तारीख को हुई लॉन्चिंग पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी.
इन वेबसाइट्स और लिंक्स की मदद से आप चंद्रयान-2 की लांचिंग अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं.
न्यूज स्टेट (News State)
न्यूज स्टेट पर आप चंद्रयान 2 की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
न्यूज नेशन (News Nation)
यह भी पढ़ें: Chandrayaan 2: आज दोपहर इतिहास रचेगा भारत, चांद का हाल जानने निकलेगा सफर पर
न्यूज नेशन पर भी आप चंद्रयान 2 अभियान की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
दूरदर्शन
चंद्रयान 2 मिशन का पूरा कार्यक्रम दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. चंद्रयान 2 के लांचिंग को देखने के लिए यहां क्लिक करें-
ISRO Official Website
ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चंद्रयान 2 की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
HIGHLIGHTS
- कुछ ही देर में चांद के लिए उड़ेगा भारत का यान, शुरू होगा चंद्रयान 2 का सफर,
- मोबाइल पर इन वेबसाइ्स और लिंक्स की मदद से देखें लाइव स्ट्रीमिंग.
- आज से ठीक 31 साल पहले इसी तारीख को हुई लॉन्चिंग पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी.
Source : News Nation Bureau