Advertisment

आखिर मंगल ग्रह पर क्यों जाना चाहते हैं हम, जानें कारण

अंतरिक्ष कार्य का विकास और अंतरिक्ष की खोज देश की व्यापक क्षमता दिखाती है. सभी लोग इसका महत्व समझते हैं. स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क ने दावा किया था कि वो एक करोड़ लोगों को मंगल ग्रह (Mars) में पहुंचाएंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
mars

Mars( Photo Credit : (फोटो-Ians))

Advertisment

अंतरिक्ष कार्य का विकास और अंतरिक्ष की खोज देश की व्यापक क्षमता दिखाती है. सभी लोग इसका महत्व समझते हैं. स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क ने दावा किया था कि वो एक करोड़ लोगों को मंगल ग्रह (Mars) में पहुंचाएंगे. कई देशों ने इस जुलाई में मार्स रोवर छोड़ने की योजना की घोषणा भी की. गुरुवार दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर चीन का पहला मार्स रोवर थ्येनवन नंबर-1 सफलता से लांच हुआ. योजनानुसार अगले सात महीनों में थ्येनवन नंबर-1 की उड़ान जारी रहेगी और अंतत: मंगल ग्रह में पहुंचेगा. इसका लक्ष्य मंगल ग्रह की परिक्रमा, मंगल ग्रह में लैंडिंग और गश्त का मिशन पूरा करना है.

और पढ़ें:अंतरिक्ष में चमक रही थी बिजली, NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की Video

यह आवश्यक है कि इन सात महीनों में पूरी दुनिया के विज्ञान प्रेमी चीन के इस मार्स रोवर पर नजर रखेंगे. अगर मिशन सफल होता है, तो चीन दुनिया में पहला देश बन जाएगा, जो मंगल ग्रह के पहले अन्वेषण में ही सॉफ्ट लैंडिंग पूरा कर पाएगा.

आंकड़ों के अनुसार अब तक मंगल ग्रह के अन्वेषण की सफलता दर करीब 42 प्रतिशत है. मानव जाति के इतिहास में अमेरिका, सोवियत संघ, जापान, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और भारत ने डिटेक्टर को मंगल ग्रह के कक्षा में पहुंचाया था. वहीं अमेरिका और सोवियत संघ ने मंगल ग्रह में सॉफ्ट लैंडिंग की. अब तक सिर्फ अमेरिका ने मंगल ग्रह में सैर कर निरीक्षण किया.

हालांकि मंगल ग्रह के अन्वेषण में अधिक जोखिम मौजूद हैं, लेकिन बहुत देश फिर भी सक्रिय हैं. इस साल की गर्मियों में तीन देशों के डिटेक्टर मंगल ग्रह जाएंगे. संयुक्त अरब अमीरात ने 20 जुलाई को आशा नाम के मार्स रोवर छोड़ा. चीन ने 23 जुलाई को थ्येनवन नंबर-1 का सफल प्रक्षेपण किया. अनुमान है कि अमेरिका 30 जुलाई को मार्स रोवर छोड़ेगा.

ये देश मंगल ग्रह के अन्वेषण के लिए भारी कीमत क्यों चुकाना चाहते हैं? कारण यह है कि मंगल ग्रह पृथ्वी से नजदीक है और वहां का वातावरण पृथ्वी के जैसा है. इसलिए लोग जानना चाहते हैं कि क्या मंगल ग्रह में जीवन को जन्म देने की स्थिति होती है या नहीं? मंगल ग्रह पृथ्वी का अतीत है या भविष्य?

ये भी पढ़ें: चीन ने मंगल ग्रह पर अपनी पहुंच बनाने के लिए लॉन्च किया पहला यान

इस बात के सबूत भी पाए गए हैं कि मंगल ग्रह में पानी और वायुमंडल मौजूद है. पृथ्वी से भिन्न है कि वहां के वायुमंडल में मुख्यत: कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है, लेकिन हम तकनीक के जरिए कार्बन डाइऑक्साइड से ऑक्सीजन निकाल सकते हैं. इससे लोग सांस ले सकते हैं और ईंधन भी बना सकते हैं.

इसकी वजह से भविष्य में रोबोट या मानव जाति संभवत: मंगल ग्रह में रह सकेंगे. पृथ्वी के बराबर मंगल ग्रह में क्या हुआ? क्या वह हमारा दूसरा घर बनेगा? इसका जवाब पाने के लिए लोगों की एकता और सहयोग की जरूरत है. हम एक साथ मंगल ग्रह का अन्वेषण करें.

space Mars Science News mangal grah
Advertisment
Advertisment
Advertisment