भारत अब अंतरिक्ष में भी महाशक्ति बन गया है. मिशन शक्ति (Mission Shakti) के जरिए भारत अंतरिक्ष में भी हमला करने में सक्षम हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत अंतरिक्ष में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन गया है. इससे पहले यह तकनीक अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी. प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को इस मिशन के लिए बधाई दी है.
मिशन शक्ति से जुड़ी अहम बातें
मिशन शक्ति को डीआरडीओ (DRDO) ने अंजाम दिया
अमरीका, रूस, चीन के बाद भारत ने यह मुकाम हासिल किया
अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट (एलइओ) सेटेलाइट को मार गिराया
तीन मिनट में अंतरिक्ष में सेटेलाइट को निशाना बनाया
यह परीक्षण किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय कानून, संधि समझौतों का उल्लंघन नहीं
चीन, पाकिस्तान अब अंतरिक्ष में भारत की ताकत का लोहा मानेंगे
यह भी पढ़ें: Space World में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, स्वदेश निर्मित A-SAT ने मार गिराई दुश्मन की LEO
यह भी पढ़े: भारत ने अंतरिक्ष में हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि, जानें A SAT की खूबियां
Source : News Nation Bureau