फीचर फोन में LAVA की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी हुई

घरेलू फोन कंपनी लावा की बाजार हिस्सेदारी में दोगुनी से ज्यादा की ज्यादा वृद्धि हुई है, जो कि 13 फीसदी रही. इसके साथ ही कंपनी 2जी फीचर फोन के खंड में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फीचर फोन में LAVA की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी हुई
Advertisment

घरेलू फोन कंपनी लावा की बाजार हिस्सेदारी में दोगुनी से ज्यादा की ज्यादा वृद्धि हुई है, जो कि 13 फीसदी रही. इसके साथ ही कंपनी 2जी फीचर फोन के खंड में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जो 6 फीसदी से बढ़कर 2019 की पहली तिमाही में 13 फीसदी हो गई. रिपोर्ट में कहा गया कि 2जी फीचर फोन खंड में लावा केवल सैमसंग से पीछे है और दोनों के बीच की बाजार हिस्सेदारी में महज 2 फीसदी का अंतर है.

लावा इंटरनेशनल लि. के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "सालों से हम उत्पाद डिजायन और विनिर्माण में भारत में काम कर रहे हैं. ताकि मूल्यवान तकनीकों को सुलभ बनाया जा सके और हम हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय उत्पाद मुहैया करा सकें."

उन्होंने कहा कि लावा उत्पाद मूल्य श्रृंखला पर नियंत्रण रखनेवाला देश का एकमात्र ब्रांड है. साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के मुताबिक, घरेलू फरवरी में देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया था.

Source : News Nation Bureau

Telecommunications Mobile telecommunications
Advertisment
Advertisment
Advertisment