लेनोवो ने भारतीय बाजार में 4GB रैम से लैस K6 नोट स्मार्टफोन को उतारा

भारत के स्मार्टफोन बाजार में बढ़ते कम्पटीशन के बीच बुधवार को लेनोवो इंडिया ने नोट सीरीज 'लेनोवो के6 नोट' के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लेनोवो ने भारतीय बाजार में 4GB रैम से लैस K6 नोट स्मार्टफोन को उतारा

लेनोवो के6 नोट

Advertisment

भारत के स्मार्टफोन बाजार में बढ़ते कम्पटीशन के बीच बुधवार को लेनोवो इंडिया ने नोट सीरीज 'लेनोवो के6 नोट' के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे।

इसमें पहले वेरियंट में 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है, जिसके इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों ही फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच है। इनमें क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4डी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

लेनोवो मोबाइल बिजनेस समूह के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने बयान जारी कर बताया, "हम K सीरीज को पहली बार ऑफलाइन रिटेल चैनल के माध्यम से बिक्री करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सबसे अच्छा मल्टीमीडिया इनर्सिवस स्मार्टफोन अनुभव हासिल हो सके।"

लेनोवो के6 नोट डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंगों में 17 दिसंबर से खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Source : IANS

smartphone mobile कांग्रेस के 6 अयोग्य विधायक Gadgets news Smartphone News enovo Lenovo K6 Note Lenovo K6 Note Launched in India new smartphone launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment