लेनोवो मोटो सी प्लस भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट से खरीदिए 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जानिए फीचर्स

भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई हैं। यह मोटो सी के 5,999 से जरूर ज्यादा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
लेनोवो मोटो सी प्लस भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट से खरीदिए 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जानिए फीचर्स

मोटो सी प्लस लॉन्च

Advertisment

हाल ही में मोटो सी के लॉन्चिंग के बाद लेनोवो मोटोरोला ने मोटो सी प्लस को भी सोमवार को लॉन्च कर दिया। कई फीचर्स के मामले में दोनों फोन लगभग बराबर हैं लेकिन स्क्रीन रेजुलूशन, रैम, कैमरा और बैट्री के मामले में कुछ अंतर भी हैं।

भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई हैं। यह मोटो सी के 5,999 से जरूर ज्यादा है।

मोटी सी प्लस कहां से खरीदें

यह फोन भारत की ई-कॉमर्स बेवसाइट फ्लिपकार्ट पर 20 जून से सेल के लिए भी उपलब्ध होगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर 24 से 26 जून तक चलने वाले फैशन सेल में भी ग्राहकों को इस फोन पर 20 पर्सेंट की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: आईफोन-8 के फीचर्स लीक, बेजल-लेस डिस्पले सहित ये होंगी खूबियां

मोटी सी प्लस के फीचर्स...

- मोटो सी प्लस दूसरे फोन जैसे मोटो जी या मोटो ई की तरह पूरी तरह से मेटालिक नहीं हैं।

- मोटो सी प्लस की स्क्रीन डिस्प्ले 5 इंच की है।

- मेमोरी- मोटो सी प्लस में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल मेमरी को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के फाइनल मैच के दौरान वनप्लस 5 का ऐड करते दिखें अमिताभ बच्चन

- बैट्री- मोटो सी प्लस की बैट्री 4,000 mAh की है। यह इसके पहले के वर्जन मोटो सी से काफी बेहतर है जो 2,350mAh की है।

- इस फोन में quad-core MediaTek MT6737 प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: सरफराज अहमद को उम्मीद, अब पाकिस्तान लौटेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Source : News Nation Bureau

smartphone Lenovo moto c plus
Advertisment
Advertisment
Advertisment