Advertisment

Lenovo ने 94 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारतीय टैबलेट बाजार पर किया कब्जा

भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां 'लेनोवो' के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Lenovo ने 94 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारतीय टैबलेट बाजार पर किया कब्जा

लेनेवो (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां 'लेनोवो' के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इसके साथ ही लेनेवो की बाजार हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है। यह जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म सीएमआर ने दी है। यूनिट शिपमेंट के मामले में टेबलेट पीसी बाजार में 'एसर' 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक एक बाद के बाद टेबलेट कॉरपोरेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी टेबलेट पीसी के उपयोग में बढ़ोतरी होने जा रही है। बी2बी सेल्स यानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच खरीद-बिक्री के मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र रहा है। साथ ही, 2017 की तीसरी तिमाही में इस क्षेत्र में कारोबार की तेज रफ्तार की वजह भी शिक्षा ही रही है।

ये भी पढ़ेंं: वैज्ञानिकों ने बनाया वर्चुअल पॉलिटिशियन रोबोट 'SAM', 2020 में लड़ेगा चुनाव

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में 'नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना ' के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi ने किया खुलासा, 30 नवंबर को लॉन्च करेगा बड़ी बैटरी वाला 'देश का स्मार्टफोन'

Source : IANS

Lenovo PC Market Wi Fi based tabs Narinder Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment