Advertisment

लेनेवो z2 प्लस मोबाइल शाओमी mi5 और वन प्लस 3 को देगा मात!

पूरे विश्व में भारत मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का बड़ा बाजार है इसलिए यहां हर विदेशी कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने के लिए आए दिन नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च करती है लेकिन इसमें से ग्राहक कुछ को बेहद पसंद करते हैं तो कुछ फोन को सिरे नकार देते हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लेनेवो z2 प्लस मोबाइल शाओमी mi5 और वन प्लस 3 को देगा मात!
Advertisment

पूरे विश्व में भारत मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का बड़ा बाजार है इसलिए यहां हर विदेशी कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने के लिए आए दिन नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च करती है लेकिन इसमें से ग्राहक कुछ को बेहद पसंद करते हैं तो कुछ फोन को सिरे नकार देते हैं।

इसी क्रम में चीन की तीन बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अपने-अपने फ्लैगशिप फोन पर दाव आजमा रही हैं। वन प्लस कंपनी जहां भारतीय बाजार में वन प्लस 3 मॉडल को लेकर आई है वहीं भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही कंपनी लेनेवो ने z2 प्लस मॉडल को बाजार में उतारा है।

वहीं भारत में युवा ग्राहकों के बीच लोकप्रिय कंपनी शाओमी ने mi 5 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। चाइना की इन तीनों कंपनियों में ही भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर तगड़ा मुकाबला चल रहा है। हम आपको बताते हैं आखिर इन तीनों मोबाइलों में क्या है खास

वन प्लस 3 :

 वन प्लस 3 मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत है इसमें कंपनी ने 6 जीबी का रैम दिया है आमतौर पर एक साधारण लैपटॉप में भी इतना रैम नहीं होता है। 6 जीबी रैम का मतलब है कि आप फोन पर एक साथ कई ऐप चला सकते हैं, हाई एंड गेम्स खेल सकते हैं और तब भी आपको फोन हैंग या फिर स्लो नहीं होगा जो आज स्मार्टफोन में एक बड़ी समस्या है। स्मार्टफोन में जो दूसरी बड़ी समस्या वो है बैट्री बैकअप। इस समस्या को खत्म करने के लिए कंपनी ने इस फोन में 3000 mh की बैट्री का इस्तेमाल किया है जिससे आपको ज्यादा समय तक बैकअप मिल सके। हालांकि फोन की कीमत कंपनी ने करीब 28 हजार रुपये तय की है जो आपकी जेब पर असर डाल सकता है।

यहां देखिए तीनों फोनों में क्या है खास

Source : News Nation Bureau

MI-5 lenevo z2 pius one plus 3
Advertisment
Advertisment
Advertisment