Advertisment

पूर्वा एक्‍सप्रेस हादसा : इस खास तकनीक ने बचा ली लोगों की जान

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि हादसे के वक्‍त ये कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पूर्वा एक्‍सप्रेस हादसा : इस खास तकनीक ने बचा ली लोगों की जान

कानपुर के पास हुआ पूर्वा एक्‍सप्रेस हादसा (ANI)

Advertisment

कानपुर के पास रूमा गांव क्षेत्र में शुक्रवार रात को पूर्वा एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे में ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए. इसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं. राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई. यह इसलिए संभव हो पाया एक खास तकनीक से. आप भी जानना चाहेंगे कि वो कौन सी तकनीक है, जिसने कइयों की जान बचा ली. यह लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक है.

इस तकनीक से बने कोच बेहद आरामदायक होते हैं. इसमें यात्रियों को ट्रेनों की तेज स्‍पीड के दौरान भी झटका नहीं लगता. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि हादसे के वक्‍त ये कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते. कोचों के एक-दूसरे पर चढ़ने से हादसों में मरने वालों की संख्‍या बढ़ जाती है.

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर
033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660. इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं- 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113. इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं. वहीं हादसे के बाद दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Source : News Nation Bureau

link halfman bush technic poorva express mishap Link Halfman Bush Kanpur Train Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment