अगर आपको एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना है जिसकी डिस्प्ले स्क्रीन पतला हो तो हम आपको आज ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। Vivo v5 से लेकर iPhone 7 तक ये रहे वह सारे विकल्प जो आपके लिए मौजूद है।
Vivo v5
वीवो वी5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह 7.5mm पतला है। वीवो वी5 प्लस का सबसे बड़ी खासियत डुअल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20-मेगापिक्सल का है और दूसरा 8-मेगापिक्सल का। फोन में 2गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दिया गया है. यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इसकी बैटरी 3,055एमएएच की है।
iPhone 7
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। ये तीन वैरिएंट 32GB,128GB और 256GB है। यह फोन 7.1mm पतला है।
Vivo v3
वीवो वी3 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन 7.5mm पतला है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2550 एमएएच की बैटरी है।
Samsung Galaxy S7
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज को मार्च में लॉन्च किया गया था। यह 7.7mm पतला है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.5 इंच की सुपर एमोलेट क्यूएचडी डिस्प्ले है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी/128जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसमें 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है और 5 का-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी है।
Source : News Nation Bureau