Advertisment

WhatsApp के जरिए मिलेगा Live Train Status और PNR की जानकारी, ऐसे उठाएं लाभ

इस सुविधा के जरिए आप यह भी जान सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म है या वेटिंग. मैसेज के बाद ट्रेन या सीट का लाइव स्टेटस पता चला जाएगा.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
WhatsApp के जरिए मिलेगा Live Train Status और PNR की जानकारी, ऐसे उठाएं लाभ
Advertisment

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने लाइव रनिंग ट्रेन स्टेटस देखने के लिए IRCTC ने मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी की है. इस सुविधा के लॉन्च होने के बाद अब यात्रियों को ट्रेन और अपने पीएनआर से संबंधित जानकारी लेने के लिए 139 या और किसी अन्य एप्स के भरोसे नहीं रहना होगा. IRCTC के साथ हुए इस करार के बाद What's App के जरिए ही आप लाइव ट्रेन स्टेटस और PNR जी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इस सुविधा के जरिए आप यह भी जान सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म है या वेटिंग. मैसेज के बाद ट्रेन या सीट का लाइव स्टेटस पता चला जाएगा.

Live Train Status कैसे जानें

WhatsApp चैट विंडो में ट्रेन नंबर लिखकर 7349389104 पर भेज दें.

मैसेज भेजने के बाद आपके नंबर पर उस ट्रेन का स्टेटस का मैसेज आ जाएगा.

कैसे जानें PNR Status

टिकट का स्टेटस जांचने के लिए चैट विंडो में PNR के बाद स्पेस दबाकर नंबर लिख कर मैसेज कर दें. (उदाहरण के लिए, PNR 3452120987)

मैसेज पहुंचने के बाद आपके पास PNR स्टेटस की जानकारी आपके मोबाइल में आ जाएगी.

सुविधा का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन हो. कोई भी व्यक्ति 7349389104 पर WhatsApp करके लाइव ट्रेन स्टेटस और पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

IRCTC WhatsApp PNR Status Live Train Status
Advertisment
Advertisment