इस साल का पहला चंद्रग्रहण आज दिखाई दे रहा है। चंद्रग्रहण 2018 तीन रंगों में दिखाई दे रहा है। यह विभिन्न शहरों में विभिन्न समय पर दिखेगा। हिंदी पंचांग के अनुसार आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है।
ऐसा पहली बार 35 सालों में हो रहा है जब चांद तीन रंगों में दिखाई दे रहा है। चंद्रग्रहण 2018 का समय भारत में 5:18 पर शुरू हो गया है। इसके बाद यह रात 8:41 मिनट तक रहेगा।
भारत में चंद्र ग्रहण अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर दिखाई देगा।
Live Updates
# 9:40 तक रहेगा ग्रहण
#केरल में दिखा सुपर ब्लू मून
# महाराष्ट्र के पुणे में दिखा सुपर ब्लू मून
# सुपर ब्लू मून दिल्ली में दिखा
# वाराणसी में चंद्रगहण पर लोगों ने गंगा स्नान किया
#चंद्रग्रहण तीन घंटे 24 मिनट का रहेगा
#भारत में ग्रहण शाम 6.21 बजे से देखा जा रहा है। इस ग्रहण को खग्रास चंद्रग्रहण कहा गया है, जिसके तहत चंद्रमा का कुछ हिस्सा छुप जाएगा. ये ग्रहण लगभग 150 साल बाद आया है।
#2018 के पहले चंद्र ग्रहण में चंद्रमा सामान्य रुप से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखाई देगा
#ग्रहणकाल के पहले बने हुए भोजन में तुलसी के पत्ते डालें
#पूरे देश में 6 बजकर 21 मिनट पर पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा
#माघी पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है। ऐसे में चांद धरती के करीब भी होगा और इसकी रोशनी भी तेज होगी
#पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम 6:21:47 बजे पर शुरू होगा यह पूरे देश में देखा जाएगा
#पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लोग सूपर मून देखने की तैयारी में
#भुवनेश्वर के आसमान में दिखा ब्लू मून
चंद्रग्रहण शुरू होने के बाद जहां सबसे पहले दिखाई देगा, उनमें से असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम आदि हैं। जानकारी के अनुसार, चंद्रग्रहण यहीं सबसे पहले दिखाई देगा और फिर बाद में अन्य शहरों में दिखाई देगा।