सैमसंग ने बुधवार को न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में सैमसंग गैलेकसी एस 8 को लॉ़न्च कर दिया। स्मार्टफोन की दुनिया में इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर जिस तरह विवाद हुआ था, उसके बाद सैमसंग को भी अपने इस नए फोन से काफी उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 के जरिए कंपनी अपनी पुरानी साख बाजार में स्थापित करना चाहेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में 5.8 इंच और 6.2 इंच के सुपर एमोलेड प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले होंगे। फोन की सबसे खास बात वायरलेस चार्जिग है। सैमसंग ने पहली बार अपने किसी फोन में वायलेस चार्जिंग की सुविधा दी है।
LIVE सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट
सैमसंग गैलेकसी एस 8 अमेरिका में 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध
# फोन के फीचर्स-
- दोनों स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग। साथ ही ये डस्ट और वाटर प्रूफ भी होंगे
- ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा। सेल्फी लेते समय आसानी से आपके चेहरे को पहचानेगा
- 5.8' का डिस्पले
- पांच रंगों में उपलब्ध होगा गैलेक्सी एस8
यह भी पढ़ें: 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान, डेटाविंड ने लाइसेंस के लिए किया आवेदन
# Samsung Galaxy S8 और गैलेक्सी S8 प्लस न्यूयॉर्क में हुआ लॉन्च
# कोह ने बताया, 'सैमसंग एस8 में वह सबकुछ होगा जिसके बारे में आप सोचते हैं। इसका कैमरा पहले से बेहतर है। इसमें आईरिस स्कैनर लगा है।'
# मोबाइल कॉम्यूनिकेशन बिजनेस के प्रेसिडेंट डीजे कोह इस समय संबोधित कर रहे हैं। कोह ने कहा कि सैमसंग के लिए यह साल चुनौतीभरा रहा है।
# न्यूयॉर्क में लॉन्चिंग इवेंट जारी
यह भी पढ़ें: नासा के जूनो ने बृहस्पति के शानदार घुमाव वाले बादलों की भेजी तस्वीरें, लगाया ग्रह का पांचवां चक्कर
#..कैसा होगा यह बहुप्रतीक्षित फोेन
Source : News Nation Bureau