भारत में आजकल स्पॉर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियों का काफी क्रेज है। एसयूवी गाड़ी मजबूत होने के साथ इसकी स्पीड भी गजब होती है। ऐसी ही कुछ एसयूवी कार के बारे में बताएंगे जो स्पीड के मतलब से भारत में राज करती हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी 500
महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार 2.2 लीटर एमएचएडब्ल्यूके टर्बो डीजल इंजन से लैस है। इसका आल वील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वैरियंट 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के ऑप्शंस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड महज 13 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती कीमत 12.56 लाख रुपए है।
सफारी स्टॉर्म
भारत की सड़कों पर सफारी का एक अलग ही क्रेज है। सफारी स्टॉर्म 4×4 भारत की अब तक की सबसे दमदार 7 सीटर गाड़ी है। इसमें 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो कि 154 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 12.8 सेकंड्स में पकड़ती है। इसकी शुरुआती कीमत 13.72 लाख रुपए है।
और पढ़ेंः महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही है सुजूकी की ये नई कार
हुंडई क्रेटा
चार इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध यह गाड़ी अपनी स्पीड के लिए काफी चर्चित है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड यह महज 10.8 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12.5 लाख रुपए है।
जीप कम्पास
जीप कम्पास को हाल ही में भारत में इसे लॉन्च किया गया है और लॉन्चिंग के बाद से ही यह लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 160 बीएचपी का पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 10.29 सेकंड्स में पकड़ती है। इसकी शुरुआती कीमत 16.04 लाख रुपए है।
रेनॉ डस्टर एडब्ल्यूडी
रेनॉ डस्टर एडब्ल्यूडी का 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो कि 108 बीएचपी का पावर और 248 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 10.96 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 13.79 लाख रूपए है।
और पढ़ेंः गूगल मैप के जरिये अब राह और आसान, रास्ता भटकने पर मिलेगा पुश नोटिफिकेशन
Source : News Nation Bureau