Advertisment

15 साल बाद पृथ्वी के इतना करीब होगा मंगल, ऐसे देखें नजारा

आज पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच की दूरी मात्र 57.6 मिलियन किमी की रहेगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
15 साल बाद पृथ्वी के इतना करीब होगा मंगल, ऐसे देखें नजारा
Advertisment

इस साल के सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के बाद आज रात आसमान में मंगल और पृथ्वी के बीच की दूरी 15 साल बाद सबसे कम होगी।

बता दें कि 27 जुलाई को पड़े चंद्रग्रहण के दौरान मंगल पृथ्वी के करीब आ गया था। आज पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच की दूरी मात्र 57.6 मिलियन किमी की रहेगी।

इससे पहले 2003 में भी ऐसा नजारा देखने को मिला था। उस दौरान यह दूरी और भी कम थी। तब पृथ्वी और मंगल के बीच 55.7 मिलियन किमी का फासला था। आज पृथ्वी के एक तरफ मंगल ग्रह होगा और दूसरी तरफ सूर्य। तीनों ही खगोलीय पिंड एक सीधी रेखा में रहेंगे। इसे ही मार्स अपोजिशन कहा जाता है।

बताया जा रहा है कि भारत में इसकी दृश्यता अच्छी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या दक्षिण अमेरिका में इस नजारे का सबसे अच्छा अनुभव होगा।

इस नजारे का गवाह बनने के लिए 6 से 8 इंच के दूरबीन की आवश्यकता होगी।

नासा के मुताबिक यह नजारा दोबारा 60 साल बाद यानि 2287 में देखने को मिलेगा। बता दें कि 2003 में भी 60 साल बाद ही यह संयोग बना था।

नासा की ग्रिफिथ वेधशाला इस खगोलीय घटना को लाइव स्ट्रीम करेगा।

इसे भी पढ़ें:  चांद पर 4 अरब साल पहले रहा होगा जीवन, सतह पर बने थे जल के कुंड

Source : News Nation Bureau

Mars Red Planet Mars opposition Mars and Earth opposition
Advertisment
Advertisment
Advertisment