इंसान के दिमाग में सवाल हर वक्त जन्म लेते हैं पर अक्सर ये सवाल नेताओं को लेकर होते हैं तो हमें गोलमोल जवाब सुनने को मिलते है। पर अब और ऐसा नहीं होगा।
वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला पॉलिटिशियन रोबोट बनाया है जो आवास, शिक्षा, आव्रजन संबंधी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सभी सवालों के जवाब देगा ।
इस पॉलिटिशियन रोबोट का नाम ‘सैम’ है जिसे 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने की कवायद जोरों पर हैं। यदि ऐसा हुआ तो विज्ञान के सहारे हमें एक नई क्रांति देखने को मिलेगी जहां इंसान के प्रतिनिधि के तौर पर रोबोट देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 'उमंग' एप, घर बैठे करें एलपीजी सिलेंडर बुक
फिलहाल यह कल्पना मात्र ही है। इसे न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय बिजनेसमैन निक गेरिट्सन ने बनाया हैं।
निक ने कहा ‘ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं, प्रतीत होता है कि दुनिया के देश जलवायु परिवर्तन एवं समानता जैसे जटिल मुद्दों का हल नहीं निकाल पा रहे हैं।'
फिलहाल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) वाला यह राजनीतिज्ञ फेसबुक मेसेन्जर के जरिए लगातार लोगों को प्रतिक्रिया देना सीख रहा है। इसके अलावा यह विभिन्न सर्वे पर भी तवज्जो दे रहा है।
‘टेक इन एशिया’ की खबर के मुताबिक यह प्रणाली भले ही पूरी तरह ‘सटीक’ न हो, लेकिन यह कई देशों में बढ़ते राजनीतिक एवं सांस्कृतिक अंतर को भरने में मददगार हो सकती है।
और पढ़ेंः आखिर क्यूं होगा 2018 में दुनिया का होगा विनाश? यहां पढ़ें
Source : News Nation Bureau