Advertisment

बम की होम डिलीवरी.. ऑनलाइन धमाका.. मेक्सिको की अजीबो-गरीब घटना

मेक्सिको में बम की होम डिलीवरी हो रही है! एक युवक के साथ जब ऐसा हुआ, तो वो हैरान रह गया. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की, तो जबरदस्त खुलासे हुए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
granade

granade( Photo Credit : news nation)

Advertisment

बम की होम डिलीवरी! इंटरनेट का जमाना है और ऑनलाइन शॉपिंग का दौर, ऐसे में हम अक्सर छोटी-बड़ी चीजों के लिए तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. अपने अनुसार ऑफर और कूपन कोड देखकर ऑर्डर प्लेस करते हैं, फिर आराम से घर पर बैठ होम डिलीवरी का इंतजार करते हैं. मगर.. मगर.. मगर.. क्या हो अगर होम डिलीवरी में ऑर्डर किए सामान की बजाए एक एक्टिव बम आ जाए. कुछ ऐसी ही वारदात का शिकार हुआ मेक्सिको का ये युवक....

बात दरअसल कुछ रोज पहले की है, जब मेक्सिको के गुआनाजुआतो स्थित लियोन में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल खरीदा. फिर बीते सोमवार उसके दरवाजे पर डिलीवरी बॉय पहुंचा, उस वक्त युवक घर पर मौजूद नहीं था, इसलिए उसकी मां ने ऑर्डर का पार्सल पिक किया, जिसे उन्होंने बिना खोले किचन टेबल पर रख दिया. 

मोबाइल की जगह बम...

कुछ देर बाद युवक खुद घर लौटा, उसने किचन टेबल पर रखे उस पार्सल को खोलना शुरू किया, हालांकि जैसे ही वो पार्सल पूरी तरह से खूल गया तो उस युवक के होश उड़ गए. दरअसल उस पार्सल में ऑर्डर किया मोबाइल नहीं, बल्कि एक एक्टिव बम था, जिसे बड़े ही कायदे से संभालकर पैक किया गया था.

युवक ने फौरन इस पार्सल की एक तस्वीर खींची और मोबाइल कंपनी से संपर्क किया. युवक की कॉल पर तुरंत संज्ञान लेते हुए, फौरन कंपनी वालों ने बम स्क्वायड की एक टीम को युवक के घर भेजा, जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उस बम को डिएक्टिवेट कर दिया गया. 

जारी है पड़ताल...

बता दें कि ये मामला टीम के लिए भी बड़ा हैरतअंगेज था. उन्होंने भी इससे पहले ऐसा कुछ नहीं सुना था. फिलहाल मामला पुलिस की संज्ञान में है, जिसके लिहाज से मामले में पड़ताल जारी है. अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि पैकेज में आखिर ग्रेनेड कहां और कैसे आया. 

गौरतलब है कि भले ही मेक्सिको में बम प्रतिबंधित हो, मगर ड्रग्स बेचने वाले कुछ समूह बड़ी तादाद में अब भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार इन समूहों की आपस की लड़ाई में इसका उपयोग देखा जाता रहा है. बीते साल इसके आंकड़े 600 के पार थे...

Source : News Nation Bureau

smartphones Mobile Phone bombs freak accidents improvised explosive devices granade granade in parcel parcel granade
Advertisment
Advertisment
Advertisment