80 करोड़ से ज्यादा डिवाइस पर चल रही Windows 10 : माइक्रोसॉफ्ट

कंपनी ने सितंबर 2018 में घोषणा की थी कि लगभग 70 करोड़ डिवाइसेज पर विंडो 10 चल रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
80 करोड़ से ज्यादा डिवाइस पर चल रही Windows 10 : माइक्रोसॉफ्ट
Advertisment

प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को कहा कि उसका विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अब दुनियाभर में 80 करोड़ से भी ज्यादा डिवाइसेज पर चल रहा है, जो उसके एक अरब वैश्विक यूजर के लक्ष्य के आधिक करीब हो गया है. मॉडर्न लाइफ एंड डिवाइसेज ग्रुप के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट यूसुफ मेहदी ने ट्वीट किया, 'विंडो 10 डिवाइसेज के 80 करोड़ की संख्या तक पहुंचाने में हमारी सहायता करने के लिए और विंडो के इतिहास में सर्वाधिक ग्राहक संतुष्टि के लिए हमारे सभी उपभोक्ताओं और साझेदारों को धन्यवाद.'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलाई 2015 में लांच होने के बाद विंडो 10 को 80 करोड़ यूजर्स की संख्या पर पहुंचने में तीन साल और आठ महीने का समय लगा. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 के एक अरब वैश्विक यूजर तीन साल के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पिछले साल वह इसे पूरा नहीं कर पाई.

और पढ़ें: भारत में 2019 में होंगे 62.7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स : रिपोर्ट

कंपनी ने सितंबर 2018 में घोषणा की थी कि लगभग 70 करोड़ डिवाइसेज पर विंडो 10 चल रही है. तब लग रहा था कि वह छह महीने से कम समय में एक अरब यूजर के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

Source : IANS

Microsoft Windows 10
Advertisment
Advertisment
Advertisment