Advertisment

Drinking Milk Disease Alert: दूध की इस रिसर्च में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, लकवे से लेकर हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

दूध पीना सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, दूध पीने से किसी व्यक्ति को लकवे से लेकर कई गंभीर बीमारियां जकड़ सकती हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
GettyImages 1167159966 ede3f881729e4b53b0508aa1a801b227

दूध पीना हो सकता है घातक, लकवे समेत घेर सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

दूध पीना सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. खासतौर से बच्चों की सेहत के लिए दूध पीना किसी अमृत से कम नहीं है. दूध पीने से न सिर्फ शरीर में ताकत आती है बल्कि शरीर में calcium की कमी भी दूर होती है. लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, दूध पीने से किसी व्यक्ति को लकवे से लेकर कई गंभीर बीमारियां जकड़ सकती हैं. दरअसल, अगर कोई लेक्टोज सहन नहीं कर पाता है तो उसे ज़रूर दूध से जुड़े उत्पाद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, अन्यथा दूध को एक सेहतमंद और पूर्ण आहार के तौर पर लिया जाता है. लेकिन, हाल ही में प्रोसीडिंग ऑफ दी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक शोध से पता चला है कि अगर किसी को मल्टीपल स्क्लेरोसिस (एम एस) हुआ है तो दूध और इससे जुड़े उत्पाद उनके लक्षणों को और गंभीर कर सकता है.

यह भी पढ़ें: World's First Infinity Train: न ईंधन न कोयला न डीजल, धरती मां के चमत्कार से चलेगी ये खास ट्रेन

एम एस रोगियों के बार-बार दूध या कॉटेज चीज या दही खाने के बाद दिक्कत होने की शिकायत मिलने पर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल बॉन के इंस्टिट्यूट ऑफ एनोटॉमी के शोधार्थी ने दूध और एम एस के बीच संबंध तलाशने की प्रक्रिया शुरु की. इसके बाद शोधार्थियों ने चूहे में गाय के दूध से जुड़े विभिन्न प्रोटीन का इंजेक्शन लगाकर उसकी जांच की. वे यह पता करना चाहते थे कि क्या कोई ऐसा घटक है जो इस रोग के प्रति लगातार प्रतिक्रिया दे रहा है. इस तरह लगातार शोध के बाद शोधार्थियों ने पाया कि जब भी वे गाय के दूध से जुड़े घटक के साथ केसइन (गाय के दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन) को जानवरों को दे रहे, चूहे में तंत्रिका संबंधी विकार विकसित होते नज़र आए. इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप में देखने पर पता चला कि तंत्रिका तंतुओ के चारों तरफ बनी इंसुलेंटिग परत में क्षति नजर आई. यह परत एक तरह से तंत्रिका तंतुओं के लिए ठीक वैसा ही काम करती है जैसा किसी बिजली के तार के चारों और लगाया गया प्लास्टिक का कवर, जो उसे शॉर्ट सर्किट होने से रोकता है.

                               publive-image

कई तरह की होती हैं परेशानियां
मल्टीपल स्क्लेरोसिस में शरीर का इम्यून सिस्टम मायलिन के आवरण को नष्ट करने लगता है. जिसकी वजह से लकवा, नजर में परेशानी , चलने फिरने की दिक्कत जैसी परेशानियां होने लगती हैं. बीमारी के गंभीर होने पर मरीज को व्हील चेयर पर ही रहना होता है. जब शोधार्थियों ने केसइन से अलग अणुओं का जो मायलिन उत्पादन में अहम भूमिका निभाते हैं, से तुलना की, तब उन्हें एक और प्रोटीन MAG की जानकारी मिली. यह किसी हद तक केसइन के समान ही था. इस तरह जो एंटीब़ॉडी केसइन के खिलाफ सक्रिय थी वह MAG के लिए भी वैसी ही प्रतिक्रिया दिखा रही थी. अध्ययन में पाया गया कि रक्त में पाई जाने वाली बी-कोशिका केसइन के प्रति मजबूती से प्रतिक्रिया व्यक्त करती है. इसे लेकर यह अनुमान लगाया गया कि मरीज के दूध पीने के दौरान किसी वक्त केसइन से एलर्जी विकसित हो जाती है, जिसकी वजह से शरीर केसइन एंटीबॉडी विकसित कर लेता है.

यह भी पढ़ें: Japan पर आए हर खतरे को मात देता है देश का ये रक्षक, समुद्र के नीचे से करता है रक्षा

ताजे डेयरी के उत्पादों से मिलती है प्रतिक्रिया
इसके बाद जब भी मरीज ताजे डेयरी उत्पादों को खाता है तो उनका शरीर इसके प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. इस तरह से वह मायलिन के आवरण को भी नष्ट कर देता है. फिलहाल यह पता चला है कि यह एमएस के मरीजों के गाय का दूध पीने या उसके उत्पादों को खाने से होता है. हालांकि, इससे यह नतीजा नहीं निकाला जा सकता है कि दूध पीना एम एस को विकसित करने में ज़रूरी भूमिका निभाता है. अभी इससे यह पता चला है कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस के मरीजों को गाय का दूध पीने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है.

milk new research drinking milk disadvantages drinking milk side effects drinking milk benefits new research of milk drinking milk may cause multiple diseases drinking milk may increase multiple sclerosis symptoms milk increased symptoms multiple sclerosi
Advertisment
Advertisment