मिशन शक्ति से अंतरिक्ष में दुश्मन देश के सैटेलाइट को मार गिराएगा भारत

अंतरिक्ष तकनीक से भविष्य (Future War) में होने वाली लड़ाइयों की काट के रूप में इसे देखा जा रहा है. भारतीय रक्षा और अनुसंधान संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके इसे विकसित किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारतीय वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति (Mission Shakti) से अंतरिक्ष में उपग्रह (Satellite) मार गिराने की क्षमता का सफल प्रदर्शन किया. भारत ने सही मायनों में खुद को अंतरिक्ष की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित कर लिया है. अंतरिक्ष तकनीक से भविष्य (Future War) में होने वाली लड़ाइयों की काट के रूप में इसे देखा जा रहा है. भारतीय रक्षा और अनुसंधान संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके इसे विकसित किया है. मिशन शक्ति का एक मॉडल डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) की प्रदर्शनी में आर्कषण का केन्द्र बनी है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Election Live Updates : EVM में गड़बड़ी का पहला मामला, यमुना विहार में अब तक शुरू नहीं हुई वोटिंग

यह ताकत पाने वाला भारत चौथा देश
डीआडीओ के वैज्ञानिक एम साहू ने बताया कि अब तक रूस, अमेरिका और चीन के पास ही यह क्षमता थी और इसे हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है. यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह तीन माह में बनाया गया है. उन्होंने बताया कि भारत और सेना की शक्ति को मजबूत बनाने का काम किया गया है. मिशन शक्ति एंटी सैटेलाइट है. यह एक त्रिस्तरीय सैटेलाइट है जो 13 किलोमीटर लंबी होती है. अगर इसका लक्ष्य अपना रास्ता भी बदल दे तो भी ये आने वाले दुश्मन को खोज कर नष्ट कर देती है. लियो (लो अर्थ आर्बिट) सैटेलाइट इसके निशाने पर रहती है. यह 1000 किलोमीटर ऊपर और 700 मीटर नीचे जाकर निशाने को नष्ट कर सकती है. 27 मार्च 2019 को इसका पहला सफल टेस्ट हुआ था.

यह भी पढ़ेंः INDvsNZ 2nd ODI LIVE : न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, युजवेंद्र चहल ने दिलाई सफलता, स्‍कोर 93/1 | ScoreCard

तीन चरणों में करता है काम
यह प्रति सेकेंड 10 किमी के हिसाब से चलता है. यह तीन चरण में चलता है. इसका वजन 19 टन है. इसको नियंत्रित करने के लिए डाइवर्ट एटीट्यूड कन्ट्रोल सिस्टम का उपयोग करते हैं. एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का निशाना किसी भी देश के सामरिक सैन्य उद्देश्यों के उपग्रहों को निष्क्रिय करने या नष्ट करने पर होता है. मिशन शक्ति से उपग्रह को नष्ट करना वर्तमान समय की मांग थी, क्योंकि अंतरिक्ष तकनीकी से भविष्य में होने वाले युद्ध या कोई बड़ी परेशानी में यह सार्थक साबित होगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव Live: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने डाला वोट

चीन की हरकत से सतर्क हुआ था डीआरडीओ
मिशन शक्ति से उपग्रह को नष्ट करना वर्तमान समय की मांग थी, क्योंकि अंतरिक्ष तकनीकी से भविष्य में होने वाले युद्घ या कोई बड़ी परेशानी में यह सार्थक साबित होगा. सबसे पहले अमेरिका ने इसका निर्माण ने किया था. ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में चीन ने जब अपने एक खराब पड़े मौसम उपग्रह को मार गिराया तब भारत की चिंता बढ़ गई थी. उस समय इसरो और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से ऐसी एक मिसाइल को विकसित करने की दिशा में अपने प्रयास तेज कर दिए थे. अगर दुश्मन देश के सैटेलाइट को नष्ट कर दिया जाता है तो उनका अपने लोगों से सम्पर्क टूट जाता है और सैन्य कार्रवाई करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन पर काबू पाने में कोई परेशानी नहीं होती.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रिठाला में पैसे बांटते पकड़े गए, आप नेता संजय सिंह का आरोप

सफल रहा परिक्षण
27 मार्च को भारत ने मिशन शक्ति को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल ए सेट से तीन मिनट में एक लाइव भारतीय सैटेलाइट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. अंतरिक्ष में 300 किमी़ दूर पृथ्वी की निचली कक्षा में घूम रहा यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था. हलांकि आज तक किसी भी युद्घ में इस तरह के मिसाइल का उपयोग नहीं किया गया है, फिर भी अपनी क्षमताओं का एहसास कराने के लिए इस प्रकार के प्रयोग जरूरी है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने सही मायनों में खुद को अंतरिक्ष की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित किया.
  • अब तक रूस, अमेरिका और चीन के पास ही यह क्षमता थी.
  • मिशन शक्ति से उपग्रह को नष्ट करना वर्तमान समय की मांग थी.
DRDO Satellite Mission Shakti Defence Expo 20200 Destroyer
Advertisment
Advertisment
Advertisment