Moto G85 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा, कंपनी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. यह स्मार्टफोन 26 जून को यूरोप में Motorola S50 Neo के नाम से लॉन्च किया गया था, जो कि Motorola Razr 50 सीरीज़ का एक रीब्रांडेड वर्शन है. इससे पहले इसे चीन में Motorola Razr 50 सीरीज़ के नाम से लॉन्च किया गया था. भारत में लॉन्च किए जाने से पहले, Moto G85 5G के बारे में Flipkart पर एक माइक्रोसाइट पोस्ट देखने को मिल रहा है, जिसने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है. तो चलिए जानते हैं सभी डिटेल यहां.
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto G85 5G में 6.67-इंच की pOLED स्क्रीन दी गई है और इस फोन की रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक है. यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसके साथ ही, यह 100% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज प्रोवाइट करता है.
कलर
मोटो G85 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे शामिल होगा. इस फोन का डिजाइन इसे एक प्रीमियम लुक है, जो यूजर्स को बेस्ट ऑप्शन देता है.
रैम और स्टोरेज
Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज़ का चिपसेट होगा, जो कि नेक्स्ट जनरेशन के चिपसेट के रूप में जाना जाता है. इसमें मौजूद रैम वेरिएंट्स में से एक में 12GB तक रैम और 256GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा, जबकि दूसरे में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी. इसमें रैम बूस्ट फीचर का सपोर्ट भी होगा.इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर चलेगा, जिसमें दो साल के लिए सुनिश्चित ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट मिलेंगे.
कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए, अपकमिंग मोटो G85 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल होगा. फ्रंट में, इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
सॉफ्टवेयर फीचर्स
Moto G85 5G में कई सॉफ्टवेयर फीचर्स शामिल होंगे जैसे कि स्मार्ट कनेक्ट, फैमिली स्पेस, और मोटो सिक्योर है. ये फीचर्स यूजर्स को अपने डिवाइस को सेफ रखने में मदद करता है.इसके अलावा, यह हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ आएगा, जो धूल और पानी से फोन बचाने में मदद करता है.
मोटोरोला के मुताबिक, Moto G85 5G में कई अन्य विशेषताएं हैं. इसमें 13 5जी बैंड का सपोर्ट दिया गया है, जो यूजर्स को अलग-अलग नेटवर्क बैंड्स पर जाने के बाद बेहतर अनुभव देगा. इसके अलावा, यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आएगा.इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा.
Source : News Nation Bureau