Moto X4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

मोटोरोला कंपनी ने अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Moto X4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

मोटो एक्स 4 स्मार्टफोन

Advertisment

मोटोरोला कंपनी ने अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा अहम खासियत रखते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरु होती है और इसका सबसे महंगा हैंडसेट 22,999 रुपये का है।

डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश मॉड्यूल के अलावा, स्मार्टफोन की ख़ासियत है आईपी-68 रेटिंग यानी डिवाइस धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। Moto X4 में अमेज़न एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, अभी यह फ़ीचर भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

कंपनी ने बताया कि अमेजन भारत मोटो एलेक्सा एप लॉन्च नहीं करती तब तक यह फीचर यहां काम नहीं करेगा।

मोटो एक्स4 के 3 जीबी रेम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 20,999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रेम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह हैंडसेट सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर और मोटो हब पर उपलब्ध होगा। मोटो एक्स4 की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से शुरू होगी।

और पढ़ेंः Gionee S11 स्मार्टफोन की तस्वीरें हुईं लीक, जानें क्या है इसमें खास

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं।

मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।

और पढ़ेंः 5000mah बैटरी वाले Gionee M7 Power स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स

Source : News Nation Bureau

Moto X4 moto x4 price moto x4 launch in india moto x4 launch moto x4 specification
Advertisment
Advertisment
Advertisment