'मोटो एक्स4' स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को 'मोटो एक्स4' का 6जीबी रेम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में लॉन्च किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'मोटो एक्स4' स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

मोटोरोला

Advertisment

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को 'मोटो एक्स4' का 6जीबी रेम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में लॉन्च किया। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर 31 जनवरी से उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो 'ड्यूअल ऑटोफोकस पिक्सल' टेक्नॉलजी से लैस है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो लो-लाइट मोड से लैस है।

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080 गुणा 1920 पिक्सल) का एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 424 पीपीआई है और यह कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा से लैस है।

यह डिवाइस मोटो की फीचर के साथ है, जो यूजर्स को पासवर्ड-सुरक्षित वेबसाइटों को फोन या लैपटॉप पर एक्सेस मुहैया करता है।

'मोटो एक्स4' को 1-2 फरवरी को खरीदनेवालों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी तथा पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

और पढ़ेंः ओप्पो ने 5जी मोबाइल फोन्स बनाने के लिए क्वालकॉम से की साझेदारी

Source : IANS

News in Hindi moto x4 smartphone launched moto x4 price moto x4 features moto x4 6gb ram
Advertisment
Advertisment
Advertisment