स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को बार्सिलोना में चल रहे टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में पेश किया है। यूजर्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी का चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनेवो ने अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद मोटोरोला का हर फोन लेनेवो के बैनर तले ही बनता है।
मोटो जी सीरीज के पिछले फोन की तुलना में मोटो जी5 और जी5 प्लस के स्पसिफिकेशंस को और दमदार बनाया गया है।
जानिए मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की क्या है खासियत
1. मोटो जी5 और जी5 प्लस में पीछे की बजाए सामने ही फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर लगाया गया है। ये दोनों फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर चलेंगे।
2. मोटी जी5 और जी5 प्लस में आपको 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिज्यूलूशन 1080x1920 पिक्सल्स है।
3. फोन में 1.4Ghz का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिससे फोन बेहद तेजी से काम करेगा।
4. इस फोन को मोटोरोला कंपनी ने दो रंगों लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कवर वैरियंट्स में उतारा है।
5. मोटो जी5 और जी5 प्लस को कंपनी ने 3 जीबी रैम और 2 जीबी रैम दो वैरियंट में उतारा है।
6.स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंड फेसिंग कैमरा दिया गया है जो काफी एडवांस्ड है। इससे आप खराब रौशनी में भी अच्छी तस्वीरें ले सकती हैं।
7. दोनों ही फोन में 3000 मैच की रिमूवल बैट्री दी गई है जो टर्बोपावर चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैट्री लाइफ देगी।
ये भी पढ़ें: BSSC पर्चा लीक मामले में सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा IAS एसोसिएशन, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: 1 मार्च से बैंकिंग नियमों में बदलाव, ATM से पांचवीं बार पैसे निकालने पर लगेंगे 150 रुपये टैक्स
मोटो G5 की कीमत 199 यूरो यानि की लगभग 14 हजार रुपये और मोटो G5 Plus की कीमत 279 यूरो करीब 19500 रुपये से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन्स मार्च से बिकना शुरू होंगे। अच्छी बात ये है कि भारत में भी इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Oscars 2017: डोनाल्ड ट्रंप के 'ट्रैवल बैन' फैसले का हॉलीवुड सेलेब्रिटी ने यूं किया विरोध
Source : News Nation Bureau