मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) की शुरुआत हो गई है। इस दौरान हुवावे ने अपनी मैटबुक एक्स प्रो को लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला फुलव्यू टचस्क्रीन नोटबुक है।
आइए जानते हैं इसमें क्या खास फीचर्स है..
हुवावे Matebook X Pro 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 13.9-इंच डिसप्ले और स्पील-प्रूफ की बोर्ड दिया गया है।
ऑडियो को लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। नोटबुक विंडोज 10 द्वारा संचालित होता है। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 12 घंटे की है। लैपटॉप में 2 इन 1 पावर बटन दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
और पढ़ें: जिनपिंग बन सकते हैं तीसरी बार राष्ट्रपति, चीन बदलेगा संविधान
कनेक्टिविटी के मामले में Matebook X Pro में एक यूएसबी-ए पोर्ट, 2 यूएसबी-सी पोर्ट्स और स्टैंडर्ड हैडफोन जैक दिया गया है। हुवाई के इस लैपटॉप की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये से ज्यादा रखी गई है. यह लैपटॉप 2018 की दूसरी तिमाही से मिलना शुरू होगा।
और पढ़ें: उत्तर कोरिया के 28 कंपनियों पर अमेरिका ने लगाया बैन, चीन को भी नहीं छोड़ा
Source : News Nation Bureau