Advertisment

MWC2017: BlackBerry का स्मार्टफोन KEYone लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज हो चुका है और ब्लैकबेरी ने अपना आखिरी इन हाउस स्मार्टफोन KEYone लॉन्च कर दिया है। KEYone स्मार्टफोन की बिक्री अप्रैल से शुरू होगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
MWC2017: BlackBerry का स्मार्टफोन KEYone लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

KEYone स्मार्टफोन

Advertisment

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज हो चुका है और ब्लैकबेरी ने अपना आखिरी इन हाउस स्मार्टफोन KEYone लॉन्च कर दिया है। KEYone स्मार्टफोन की बिक्री अप्रैल से शुरू होगी और अमेरिका में इसकी कीमत 549 डॉलर यानी लगभग 36,800 रुपये होगी।

भारत में इसके लॉन्च होने की जानकारी नहीं मिली हैं। इससे पहले भी कंपनी ने तीन इन हाउस स्मार्टफोन बनवाए थे जिसको बाजार में लोगो ने खासा पसंद नहीं किया था। अब देखना होगा कंपनी के आखरी इन हाउस स्मार्टफोन लोगों को कैसा लगता है।

क्या है KEYone स्मार्टफोन के खास फीचर्स

और पढ़ें: IDEA लाया नया प्लान, अब करें 1 रुपये में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट का इस्तेमाल

1- इसमें कंपनी ने अपना खास सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप DTEK दिया है।
2- इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट दिया गया है और इसमें ब्लैकबेरी हब सॉफ्टवेयर भी दिया गया है।
3- इसमें कंपनी ने एडवांस्ड कीबोर्ड दिया है . कंपनी के मुतबाकि इसके स्मार्ट कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है।
4-फोटोग्राफी के लिए बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है।
6- क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है।
7- इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिस माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है।
8- बैटरी 3,050mAh क है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।

और पढ़ें: फेसबुक पोस्टों पर एक साल में आईं 300 अरब प्रतिक्रियाएं

Source : News Nation Bureau

Blackberry Blackberry Keyone
Advertisment
Advertisment
Advertisment